Vrishabh October Aarthik Rashifal 2023: वृषभ राशि वालों को अक्टूबर के महीने में मिलेगी आर्थिक मजबूती, जानें आर्थिक राशिफल
Vrishabh October Aarthik Rashifal 2023: अक्टूबर के महीने में वृषभ राशि वालों के आपके की डिमांड बढ़ेगी, जानें वृषभ राशि का आर्थिक मासिक राशिफल (Finance Horoscope).
Vrishabh October Arthik Rashifal 2023: आपकी राशि के स्वामी शुक्र 02 अक्टूबर से चौथे हाउस में विराजमान होने से लग्जरी और धन का कारक शुक्र सिंह राशि और खुद के नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी में गोचर कर रहे है शुक्र चौथे हाउस में अच्छी पोजिशन में विराजमान है. नया घर, नई कार खरीद सकते हैं. आपके घर पर पैसा खर्च होने वाला है. आप घर को रिनोवेट करा सकते हैं.एंटिक आईटम और आर्ट से जुड़े बिजनेस करने वाले लोग एकाएक अपने काम में बढ़ोतरी देख सकते हैं.इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस अगर आप करते हैं तो मुनाफा हो सकता है.
7वें हाउस के स्वामी मंगल पांचवें हाउस में विराजमान होकर 7वें हाउस से द्वि-द्वादश का संबंध बना रहे है और दूसरी तरफ 11वें हाउस के स्वामी बृहस्पति 12वें हाउस में राहु के साथ गुरू चाण्डाल दोष से पीडित हैं आपको प्रॉपर्टी और रियल स्टेट के बिजनेस में बड़ा इनवेस्टमेंट करने का मौका मिल सकता है. इनोवेशन एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी फील्ड में आप अचानक उछाल देख सकते है. किसी विदेशी कम्पनी के साथ ज्वाइंट वेंचर और नया बिजनेस शुरु करने के लिए आपकी मीटिंग हो सकती है जो आगे चलकर मुनाफे के रास्ते खोलेगी.
पांचवें हाउस हाउस के स्वामी और 7वें हाउस हाउस के स्वामी पांचवें हाउस में सूर्य के साथ बुधादित्य और पराक्रम योग बना रहे है. 18 अक्टूबर के बाद यह योग बनकर आपके रिक्स लेने की कैपेसिटी बढाएगा. स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग एक्टिंग और ब्रोकर के फील्ड में फाइनेंशियल करियर तलाशने वाले प्रॉफिट कमा पाएंगे राजनीति, एविऐशन और कम्प्यूटर ई-कॉमर्स में पैसा और समय इनवेस्ट करना लाभदायक सिद्ध हो सकता है. आपकी हॉबी को प्रॉफेशन में बदला जा सकता है.
16 अक्टूबर को पांचवें हाउस में चन्द्र मंगल लक्ष्मी योग निर्मित हो रहा है आपके बिजनेस में आ रही कैश फ्लो की दिक्कत खत्म हो जाएगी. पुराना स्टॉक एक साथ बिक सकता है. आपकी मार्केटिंग स्किल स्मार्ट होनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग के सहारे और माउथ पब्लिसिटी दोनों से आपकी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी और प्रॉफिट भी. लग्जरी आइटम, वुमेन क्लोथिंग, इंटीरियर वर्क और डिजाइन औरआर्किटेक फैशन और इंडस्ट्री सभी सेक्टर में तरक्की देखने को मिलेगी.
Kojagara Puja 2023: कोजागर पूजा कब ? जानें डेट, इस दिन दिवाली की तरह लक्ष्मी पूजा का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.