सूर्य 15 मई 2020 को मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य वृषभ राशि में एक माह तक रहेंगे. वृषभ शुक्र की राशि है. सूर्य की शुक्र से मित्रता है. शुक्र वृषभ राशि के स्वामी है.
लाइफस्टाइल में लाएंगे बदलाव
सूर्य के आ जाने से वृषभ राशि के जातकों की लाइफस्टाइल में बदलाव आएगा. सूर्य के गोचर के दौरान उनके हर प्रकार के सुख सुविधाएं प्राप्त होगी. कहने का मतलब है कि इस समय वृषभ राशि के जातकों का जीवन अच्छा बितेगा.
जीवन में सूर्य भर देंगे उमंग
सूर्य ऊर्जा के कारक हैं और शुक्र उमंग के कारक हैं. इन दोनों के मेल से व्यक्ति का जीवन आनंद से बितेगा. खुश मिजाज लोगों के काम करने में एनर्जी देखने को मिलेगी. कला, फिल्म, थियेटर, संगीत, राजनीति, खेल से जुड़े लोगों की लाइफ में सूर्य का आना शुभ फल प्रदान करेगा.
लव लाइफ कैसी रहेगा
सूर्य का गोचर वृ़षभ राशि में लव लाइफ के लिए अच्छा होने जा रहा है. प्यार करने वालों को सूर्य निडर बनाएंगे. जो अभी तक अपने दिल की बात नहीं कह पा रहे हैं सूर्य उन्हें साहस प्रदान करेंगे. लव लाइफ में सूर्य का आना प्यार ही प्यार भरने का काम करेगा.
इन आदतों से बचें
सूर्य आरोग्य है और आत्मा के कारक है. आत्म शुद्ध होती है. इसलिए कोई भी अनैतिक कार्य न करें. संबंधों के मामलें में किसी को भी धोखा न दें. पत्नी को जितना खुश रखेंगे भाग्य साथ देगा.
उपाय
- सूर्य की पूूजा करें, नित्य जल चढ़ाएं.
- पिता की सेवा करें.
- दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
- भगवान शिव की पूजा करें.
Chanakya Niti: मित्र बना भी सकता है और मिटा भी सकता है, इसलिए मित्रता सोच समझकर ही करें