Vrishchik Rashifal July 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए जुलाई का महीना सामान्य रहने वाला है. बिजनेस में कानूनी अड़चने पैदा हो सकती है. हालांकि करियर के लिए समय बढ़िया है. पारिवारिक जीवन में संबंध बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.


आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना.


वृश्चिक राशि जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Scorpio July 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु की पाचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी .जबकि खर्चे भी हद से ज्यादा ही होंगे. फिर भी आप धीरे-धीरे अपनी आमदनी के अनुपात में खर्चों को संभालने में कामयाब रहेंगे. 18 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेसमैन के अच्छी सफलता के योग बनेंगे.


12 जुलाई से सप्तम भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहने से सरकारी क्षेत्र में बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा. आप अपने व्यापार में ऊंचाइयां हासिल करेंगे. केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने के कारण बीच-बीच में आपको कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह समस्याएं धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी.


07 से 18 जुलाई तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे गेम स्टूडियों बिजनेस, ई-कॉमर्स का बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस, रियल इस्टेट बिजनेस, इम्पॉर्ट-एक्सपॉर्टे बिजनेस में आ रही बाधाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 19 जुलाई से बुध का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस में आपकी आय में बढ़ोतरी होगी.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 11 जुलाई तक मंगल-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से करियर के लिए जुलाई मध्यम फलदायी रहेगा. शनि की तीसरी व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से आप जॉब बदलना चाह रहे थे तो इस दौरान आपके सामने कोई अवसर आ सकता है, जिसे अपनाकर आप अपनी जॉब चैंज करने में कामयाब होंगे.


15 जुलाई तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे वर्कस्पेस पर आप अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा संजीदा रहेंगे और काम में चल रही चुनौतियों को भी ध्यान में रखते हुए अपने पद को बढ़ाने के प्रयास करेंगे. इसके लिए आपको अतिरिक्त काम करना पड़ सकता है.


12 जुलाई से मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से जो लोग अभी तक बेरोजगार थे उन्हें जुलाई में अच्छी जॉब मिल सकती है. बस अपनी ओर से प्रयास जारी रखें. 16 जुलाई से सूर्य-शनि का षडाष्टक दोष रहने से ग्रह स्थिति के अनुसार कर्मचारियों को बहुत सावधानियां रखनी होंगी, क्योंकि इस दौरान आपकी समस्याएं भी बढ़ी हुई हो सकती हैं.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 11 जुलाई तक सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे जुलाई मंथ पारिवारिक तौर पर ठीक-ठाक रहने की संभावना है. हालांकि आपको अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखना होगा. आप बहुत जल्दी उत्तेजित हो सकते हैं और ऐसा होकर क्रोध दिखाना परिवार के लोगों से आपके संबंध को बिगाड़ सकता है.


06 जुलाई तक शुक्र-शनि का नवम-पंचम सम्बध रहने से आप अच्छे निर्णय लेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी. 06 जुलाई तक शुक्र और 15 जुलाई तक सूर्य अष्टम भाव में विराजमान हैं और यहां से आपके दूसरे भाव को देखते हैं. इसकी वजह से कुटुंब के लोग आपस में एक दूसरे को सम्मान देंगे.


केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से थोड़ा अहम का टकराव तो होगा, लेकिन फिर भी घर की स्थिति अच्छी रहेगी. भाई बहनों का व्यवहार कुछ परेशान करेगा, उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए आप उनकी देखभाल करें. पारिवारिक जीवन मध्यम रहेगा. आपको अपने परिवार वालों की मदद के लिए तत्पर रहना होगा.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): 11 जुलाई तक मंगल की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से एंट्रेस एग्जाम के सिलसिले में आपके अन्य शहर में जाने की संभावना बन सकती है. गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए जुलाई बेहतर रहेगा जिससे उनके मन में हर्ष की भावना रहेगी.


12 जुलाई से सप्तम भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए जुलाई अनुकूल है. फैमिली का माहौल भी आपको पढ़ने में मदद करेगा. केतु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत की दृष्टि से जुलाई उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. 07 से 18 जुलाई तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग होने से आप परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं और इससे घर में सुख और शांति का योग बनेगा.


19 तारीख से बुध का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. ऐसे में अपने स्वास्थ्य को अनुकूल बनाए रखना आपके लिए एक चुनौती होगा. इसलिए किसी भी तरह की छोटी से छोटी स्वास्थ्य समस्या को भी नजरअंदाज ना करें और समय रहते उसका चेकअप कराएं. ताकि आप अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें.


वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi 2024 Upay) 


06 जुलाई गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करते समय ऊँ ऐं हृं देव्यै नमः मंत्र का जप करने पर मां आपको विशेष फल प्रदान करेंगी. 17 जुलाई देवष्यनी एकादशी परः- श्री विष्णु भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करें साथ ही दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर, शंख भगवान को स्नान कराएं. इससे तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.
21 जुलाई गुरु पूर्णिमाः- गुरूवर को नारंगी वस्त्र अर्पित करते हुए खीर का भोग लगाएं.
22 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भः- शिवजी को कनेर के लाल रंग पुष्प अर्पित करें तथा शिव मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Tula Rashifal July 2024: प्यार चढ़ेगा परवान लेकिन मैरिड लाइफ में रहेगी अनबन, पढ़ें जुलाई मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.