Wedding Muhurat 2022: हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक और शुभ कार्य बिना तारीख निकलवाए नहीं किए जाते हैं. किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ समय का होना बेहद जरूरी है. विवाह आदि के कार्यों में भी दिन, समय बहुत महत्वपूर्ण हैं. सनातन धर्म में विवाह को जन्म-जन्मांतर का रिश्ता माना जाता है, इसलिए विवाह से पहले ज्योतिषाचार्यों से कुंडली भी मिलवाई जाती है. साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि विवाह का शुभ कार्य शुभ दिन में होना चाहिए.  


सालभर में आने वाले खरमास, मलमास, पितृपक्ष और चतुर्मास आदि के दिनों में विवाह करना शुभ नहीं माना जाता. अभी पौष माह में खरमास के दिन चल रहे हैं, ऐसे में विवाह आदि जैसे शुभ कार्यों को नहीं किया जाता. नए साल की शुरुआत होने वाली हैं, और नए साल पर लोग शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में ज्योतिषियों ने गणना करके नए साल में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त के बारे में बताया है. आइए जानते हैं साल 2022 में पड़ने वाले शुभ विवाह मुहूर्त के बारे में. 


2022 के शुभ विवाह मुहूर्त  (Wedding Muhurat 2022)


1. जनवरी 2022:  नए साल 2022 में शादी के दिन 5 शुभ दिन के मुहूर्त हैं. अगर कोई व्यक्ति जनवरी में शादी करने की प्लानिंग कर रहा है तो 15, 20, 23, 27 और 29 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी कुंडली के अनुसार कोई भी तारीख निकाल सकते हैं. 


2. फरवरी 2022: फरवरी में भी 4 दिन के शुभ मुहूर्त हैं. 5, 11, 18 और 19 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 


3. मार्च 2022: वैसे मार्च में विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. लेकिन फिर भी कुछ ज्योतिषि 4 मार्च को विवाह के लिए शुभ दिन बता रहे हैं. कोई भी तारीख फाइनल करने से पहले अपने ज्योतिषियों को एक बार कुंडली अवश्य दिखा लें. 


4. अप्रैल 2022: 17, 19, 21, 22, 23 और 28 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 


5. मई 2022: 02, 03 (अक्षय तृतीया), 09, 10, 11, 12,13, 16, 18, 19, 20, 25, 26 और 31 तारीख मई में 14 दिन विवाह के लिए शुभ हैं. आप इनमें से कोई भी तारीख ज्योतिषियों की सलाह से निकलवा सकते हैं. 


6. जून 2022: जून माह में हालांकि बहुत से लोग गर्मी में शादी से बचते हैं. लेकिन इस माह में 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 21 और 22 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं. 


7. जुलाई 2022: 03, 05 और 08 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 


8. अगस्त 2022: अगस्त में चतुर्मास शुरू होने के कारण इन माह में शादी के शुभ मुहूर्त नहीं होते. 


9. सितम्बर 2022: विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.


10. अक्टूबर 2022: विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.


11. नवम्बर 2022: नवंबर के आखिर में जाकर शादी के लिए मुहूर्त खुलेंगे. 25, 26, 28 और 29 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं. 


12. दिसंबर 2022: दिसंबर में भी ज्यादा दिन के मुहूर्त नहीं है. दिसंबर की 02, 04, 07, 08, 09 और 14 तारीख को विवाह के लिए शुभ बताया जा रहा है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Ganpati Upay: बुधवार के दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगी सुख-समृद्धि


Feng Shui Tips: फेंगशुई में इस जानवर की मूर्ति भी है बेहद चमत्कारी, सही दिशा में रखते ही राजा बन जाता है व्यक्ति!