Budhwar Vrat Katha, Ganesh puja: प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को विघ्न हरने वाला देवता माना गया है. कहा जाता है कि भगवान गणेश का आशीर्वाद अत्यंत लाभदायक होता है. भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों को कई लाभ मिलते हैं. भगवान गणेश की पूजा करने से न सिर्फ बुद्धिमत्ता और ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि जीवन में आ रही विप्त्तियां भी दूर हो जाती है.कहते हैं कि कुंडली में बुध दोष (Budh Dosh) को दूर करने के लिए आज के दिन बुधवार का व्रत रखा जाता है.बुधवार की ये कथा सभी क्लेशों को समाप्त करने वाली है.
पूजा के बाद पढ़े ये कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, समतापुर नगर में मधुसूदन नाम के एक व्यक्ति विवाह पास के ही बलरामपुर की संगीता से हुआ था. एक बार जब मधुसूदन अपनी पत्नी को मायके से विदा करने की जिद पर अड़ गए.उस दिन बुधवार था, बुधवार के दिन यात्रा न करने के लिए सभी ने मधुसूदन को बहुत समझाया लेकिन वो अड़ गए और पत्नी को विदा करा लाए.
आखिर कौन है असली पति
रास्ते में उसकी पत्नी को प्यास लगी, तो मधुसूदन रथ से उतरकर पानी लेने चला गया. जब वह लौटा तो देखा कि उसी का हमशक्ल एक व्यक्ति उसकी पत्नी के साथ बैठा हुआ था. उसने हमशक्ल से पूछा कि वो कौन है? इस पर उसने कहा कि वो तो मधुसूदन है और संगीता उसकी पत्नी है. दोनों के बीच झगड़ा होने लगा
बुधवार को यात्रा करने से नाराज हुए बुधदेव
झगड़ा देख राजा के सिपाही वहां आ गए, उन्होंने संगीता से पूछा कि उसका असली पति कौन है, तब वह जवाब नहीं दे पाई, क्योंकि वो खुद दुविधा में पड़ गई थी. इस पर सिपाहियों ने उनको राजा के दरबार में पेश किया. पूरी बात सुनने के बाद राजा ने दोनों को जेल में डालने का आदेश हुआ. परेशान मधुसूदन ने बुधदेव को याद किया, तभी आकाशवाणी हुई कि मधुसूदन! तुमने अपने ससुर और उनके परिवार की बात नहीं मानी, बुधवार को यात्रा की. यह सब भगवान बुधदेव के नाराज होने से हो रहा है. भगवान बुधदेव की बातों को सुनकर मधुसूदन को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने भगवान से अपनी गलती की माफी मांगी बुधवार को यात्रा नहीं करने का प्रण लिया.
Vastu Tips for Broom: घर में इस जगह कभी न रखें झाड़ू, नहीं तो हाथ से चली जाएगी सारी दौलत
Vastu Tips for Anger: गुस्से पर पाना चाहते हैं काबू, तो बस करना होगा ये आसान उपाय