बुधवार के दिन गणेश पूजा (Ganesh Puja) का विशेष फल मिलता है. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणपति की पूजा-अर्चना (Ganpati Puja) और व्रत आदि करने से गणपति की कृपा प्राप्त होती है. सभी देवी-देवताओं में गणेश जी को प्रथम पूजनीय स्थान प्राप्त है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. आज के दिन पूजा के साथ अगर इन उपायों को कर लिया जाए तो गणेश जी की पूजा का दोगुना लाभ मिलता है. साथ गणेश जी भक्तों से प्रसन्न होकर उनके विग्न हर लेते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. आइए जानें इन 5 उपायों के बारे में. 


बुधवार के दिन करें ये 5 उपाय (Wednesday Ganesh Ji Puja Upay)


लाल सिंदूर से करें तिलक- शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश जी (Ganesh Ji) को लाल रंग बहुत प्रिय है. इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश के पूजन (Lord Ganesh Pujan) में लाल सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं. इसके बाद इसे खुद भी लगाना चाहिए. इससे भक्त पर भगवान गणेश की कृपा बरसती है.


दूर्वा करें अर्पित- पूजा के दौरान गणेश जी को दूर्वा (Durva Offer To Ganesh JI) अवश्य अर्पित करें क्योंकि दूर्वा उन्हें बहुत प्रिय है. इससे भगवान गणेश बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. भक्त इस बात का ध्यान रखें कि दूर्वा भगवान गणेश जी के मस्तक पर चढ़ाएं.


शमी का पौधा करें अर्पित- मान्यता है कि गणेश जी को शमी का पौधा (Shami Plant) बेहद प्रिय है. इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी का पौधा जरूर अर्पित करें. इससे घर में धन-धान्य और सुख शांति की प्राप्ति होती है.


भीगा चावल करें अर्पित- चावल को पूजा पाठ में बहुत पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि चावल भगवान श्रीगणेश जी को बहुत पसंद है. परंतु इन्हें सूखा चावल नहीं चढ़ाना चाहिए. पूजा के दौरान उन्हें गीला चावल अर्पित करें. इससे प्रसन्न होकर वे अपने भक्तों को मनवांछित फल प्राप्ति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.


इन चीजों से लगाएं भोग- बुधवार के दिन श्रीगणेश भगवान को घी, गुड़ का भोग लगाना चाहिए. इससे भगवान श्रीगणेश अति प्रसन्न होते हैं. श्री गणेश भगवान की कृपा से घर में धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं. जीवन में खुशहाली आती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


बुधवार के दिन अपनी मनोकामना के हिसाब से पढ़ें ये गणपति मंत्र, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं


वैवाहिक जीवन में खुशहाली या फिर पाना हो सच्चा प्यार, बुधवार के दिन कर लें गणपति के ये उपाय