Ganesh Puja Mahaupaye: बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश (Wednesday Ganesh Puja) जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा विशेष फलदायी होती है. मान्यता है कि जिस घर में गणेश जी की पूजा (Ganpati Puja) विधि-विधान के साथ होती है, उस घर में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती. कहते हैं कि गणेश पूजा से घर में सुख-समृद्धि यानि रिद्धि-सिद्धि का आगमन होता है. इतना ही नहीं, कहते हैं कि गणेश जी भगवान बुद्धि के देवता हैं. जब गणेश जी से बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है तो वे उनकी कृपा से बुद्धि का सदुपयोग करता है और ऋद्धि-सिद्धि (Ridhi-Sidhi) की प्राप्ति का प्रयत्न करता है. कहते हैं कि जीवन से जुड़ी सभी बाधाओं से निजात पाने के  लिए बुधवार के दिन गणपति की पूजा में इन महाउपायों (Ganpati Puja Mahaupaye) का उपयोग करें. इतना ही नहीं, भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.  

  


गणपति पूजा के महाउपाय (Ganpati Puja Mahaupaye)


दूर्वा से दूर होगें दुख


मान्यता है कि गणेश जी की पूजा में दूर्वा का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है. कहते हैं कि अगर गणपति को दूर्वा चढ़ाई जाती है, तो वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. और भक्तों की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी करते हैं. कहा जाता है कि दूर्वा अमृत के सामन होती है और वे कभी नष्ट नहीं होती. गणपति की कृपा बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन पूजा के समय गणपति को दूर्वा अवश्य अर्पित करें. 


सब कार्य सिद्ध करता है शमी


पौराणिक कथाओं में शमी के पौधे के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहते हैं कि शमी के पौधे की पत्तियां विशेष रूप से भगवान शिव, गणपति और शनि देव अर्पित की जाती हैं. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणपति को शमी की पत्तियां चढ़ाने पर अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है. गणेश जी की आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. इतना ही नहीं, शमी से गजानन की पूजा वाले भक्तों को जीवन में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसा भी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने रावण पर विजय पाने के लिए शमी की पूजा की थी.


अक्षत से प्रसन्न होते हैं गणपति


कहते हैं कि अक्षत के बिना गणपति की पूजा अधूरी मानी जाती है. अक्षत उस चावल को कहा जाता है, जो टूटा हुआ नहीं होता. इतना ही नहीं, पूजा में अक्षता का विशेष रूप से प्रयोग करने पर गणपति जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. 


इन चीजों का लगाएं भोग


मान्यता है कि गणपति की पूजा के दौरान अगर उन्हें पसंदीदा भोग लगाया जाए, तो वे बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इस लिए बुधवार के दिन गणेश जी को लड्डू और मोदक का भोग लगाएं. 


Ganesh Puja Ke Labh: रुकी हुई है तरक्की तो बुधवार के दिन करें ये छोटा सा उपाय, दूर होगी सारी समस्या


Wednesday Ganesh Vrat Katha: गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए कितने बुधवार का रखते हैं व्रत? इस दौरान पढ़ें ये व्रत कथा