बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से होती है. ऐसी मान्यता है कि गणेश जी की पूजा से किसी भी काम की शुरुआत करने से व्यक्ति के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. बुधवार के दिन इन उपायों के करने से भगवान गणेश की कृपा आसानी से पायी जा सकती है. आइए जानें.
बुधवार के दिन करें ये उपाय-
– बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का प्रयोग शुभ माना गया है. बुद्ध ग्रह कमजोर होने पर व्यक्ति के हमेशा अपने पास हरे रंग का कपड़ा या रुमाल रखने की सलाह दी जाती है. इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग की दाल दान करें.
– गणेश जी को बुद्धि के दाता के रूप में भी जाना जाता है. साथ ही ऐसे भी कहा जाता है कि गणेश जी को दूर्वा अधिक प्रिय होती है. हर बुधवार नियमित रूप से भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
– शास्त्रों में उल्लेख है कि भगवान गणेश को लड्डू और मोदक अति प्रिय हैं. भगवान गणेश को भोग में मोदक और लड्डू भेंट करने से गणपति की विशेष कृपा प्राप्त होता है. व्यक्ति की सारी मनचाही मुरादें भी गणपति पूरी करते हैं.
– गणेश जी को शमी का पौधा भी बेहद प्रिय है. इसीलिए संभव हो तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी का पौधा जरूर अर्पित करें. इससे घर में धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Navratri Mahanavmi 2022: नवरात्रि की नवमी पर कन्या पूजन करते समय रखें इन बातों का ख्याल
Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दिनों में कर लें खास उपाय, मनोकामना पूर्ति के साथ बरसेगा खूब पैसा