Ganesh Puja Mahaupaye: हर माह के दोनों पक्षों की चतुर्थी और बुधवार का दिन गणेश जी की समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा विशेष फलदायी है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में गणेश जी की पूजा (Ganesh Ji Puja) विधि-विधान के साथ की जाती है, वहां कभी बाधा नहीं आती. धार्मिक मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि का आगमन होता है. बुधवार के दिन गणपति की पूजा करने से जीवन से जुड़ी सभी बाधाओं का नाश होता है. पूजा के दौरान इन महाउपायों का उपयोग करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
गणपति पूजा के महाउपाय (Ganpati Puja Mahaupaye)
मस्तक पर अर्पित करें दूर्वा
धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि गणेश जी को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए उनके मस्तक पर दूर्वा अर्पित करें. मान्यता है कि गणपति को दूर्वा अर्पित करने से वे प्रसन्न होकर जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. दूर्वा को अमृत के समान माना गया है और इससे भक्तों के कष्ट नष्ट हो जाते हैं.
शमी का पौधा सिद्ध करता है कार्य
मान्यता है कि बुधवार के दिन गणपति को शमी की पत्तियां चढ़ाने पर अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है और गणेश जी का आशीर्वाद बना रहता है. धार्मिक मान्यता है कि गजानन की पूजा शमी से करने पर भक्तों को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री राम ने रावण पर विजय पाने के लिए शमी की पूजा की थी.
अक्षत से प्रसन्न होंगे गणपति
मान्यता है अक्षत के बिना गणपति जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. अक्षत उस चावल को कहते हैं जो टूटा नहीं होता. इतना ही नहीं, पूजा में अक्षत का विशेष रूप से प्रयोग करने पर गणपति जल्दी प्रसन्न होते हैं.
इन चीजों का लगाएं भोग
गणेश जी को पूजा के दौरान उनका पसंदीदा भोग लगाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इस लिए बुधवार के दिन गणेश जी को भोग में लड्डू और मोदक का भोग लगाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
मंगल का अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश, 4 राशि वालों के जीवन में लाएगा सुख-समृद्धि