Wednesday Remedies: आज कर लें विघ्नहर्ता के ये आसान उपाय, हर प्रकार की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
जीवन को सुखी बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन एक थाली या केले का पत्ता लेकर उसमें रोली से एक त्रिकोण बनाएं.
![Wednesday Remedies: आज कर लें विघ्नहर्ता के ये आसान उपाय, हर प्रकार की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा wednesday remedies upay on wednesday for money related problems and your every problem will be solved Wednesday Remedies: आज कर लें विघ्नहर्ता के ये आसान उपाय, हर प्रकार की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/850c5a23a57864183f9e824f430cf96f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश जी को समर्पित है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत गणेश पूजन से की जाती है. हर माह की चतुर्थी तिथि और सप्ताह में बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा का विधान हैं. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और व्रत आदि करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है. भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. आइए जानते हैं बुधवार के दिन क्या उपाय किए जा सकते हैं.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए- आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बुधवार के दिन स्नान के बाद श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करें. गणेश जी को लाल सिंदूर का तिलक लगाएं, गुड़ और घी का भोग लगाएं.
दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के लिए
जीवन को सुखी बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन एक थाली या केले का पत्ता लेकर उसमें रोली से एक त्रिकोण बनाएं. अब त्रिकोण के निशान के आगे एक दीपक जलाएं और बीच में 900 ग्राम मसूर की दाल और साबुत लाल मिर्च रखें. उसके बाद ‘अग्ने सखस्य बोधि नः’ मंत्र का जाप करें. जाप के बाद पूजा की सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें. इससे दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आती हैं.
सफलता के लिए -
- किसी कार्य में बार-बार अड़चन आ रही है, तो सफलता पाने के लिए स्नान आदि से निवृत्त होकर गणेश जी को प्रणाम करें और उसके समक्ष आसन बिछाकर बैठ जाएं. फिर भगवान गणेश के मंत्र श्री गणेशाय नम: का जाप करें.
- इस मंत्र का 11 बार जाप करने के बाद गणेश जी को लाल पुष्प अर्पित करें. इस उपाय को करते ही असर दिखेगा और हर कार्य में सफलता निश्चित रूप से मिलने लगेगी.
धन संबंधी समस्या के लिए-
अगर कड़ी मेहनत के बाद भी धन प्राप्ति नहीं हो रही है, तो आज गणेश जी को स्नान के बाद मंदिर में दूर्वा की 11 गांठे अर्पित करें. साथ ही मोदक का भोग लगाएं. ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी.
कर्ज से मुक्ति के लिए-
अगर कोई जातक कर्ज से मुक्ति पाना चाहता है तो गणेश जी के मंदिर में जाकर उनके सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं. और इस मंत्र का जाप ऊँ गं गणपतये नमः 108 बार करें. इसके बाद कपूर की आरती करें. ऐसा करने से जल्द ही कर्ज की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
परिवार में सुख-शांति के लिए-
घर परिवार में कलह की स्थिति रहने पर गणेश जी को बुधवार के दिन कच्चा नारियल अर्पित करें. साथ में गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं. ऐसा करने से घर के कलह खत्म होंगे और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कब है? जानें क्यों मनाई जाती है, तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Vaishakh Month Festival 2022: इन देवी-देवताओं को समर्पित है वैशाख माह, जानें इस माह के व्रत और त्योहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)