बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा का विधान है. इस दिन पूजा से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा आदि करने से गणपति प्रसन्न होकर भक्तों के सभी विघ्न हर लेते हैं और उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं. इस दिन गणपति के कुछ उपाय करने से जीवन से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइए जानें इन उपायों के बारे में.

  


बुधवार को करें गणेश जी के ये उपाय


- अगर शत्रु परेशान करें तो चतुर्थी या बुधवार को भगवान गणेश को फरसा अर्पित करें. फरसा लोहे, चांदी, या किसी अन्य धातु का बना होना चाहिए.


- वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए गणेश जी को हल्दी, केसर का तिलक लगाएं. ऊं गं गणपताय नम: का 108 बार जाप करें. 


- मंगल दोष से प्रभावित लोग ऊं गं गणपताय नम: का जाप करें. मंगल दोष होने पर विवाह संबंधित कई परेशानियां आ सकती हैं.


- राहु-शनि के एक साथ आने पर आर्थिक तंगी और रोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. इससे बचने के लिए हाथों से धूमवर्णी गणेश जी की स्थापना करें. प्रतिमा को गणेश चालीसा के 108 बार पाठ करके अभिमंत्रित करें. आम की लकड़ी का भस्म बनाएं. भस्मों से भगवान गणेश के शरीर को ढक दें. इन प्रक्रियाओं के दौरान भगवान गणेश को जेनऊ भेंट करें.


- बच्चे कहीं दूर हो रहे हों या जा रहे हैं तो उनके साथ चांदी के प्राणप्रतिष्ठित गणपति जरूर रखें. गंगा जल या शुद्ध जल से भगवान गणेश को स्नान कराएं. स्नान कराने के बाद जनेऊ अर्पित कराएं और तिलक लगाएं. ऊं गं गणपताय नम: का 1008 बार जाप करें. इसे गणेश चतुर्थी के दिन सिद्ध करना ज्यादा लाभदायक रहता है. इन उपायों को करने से बच्चा आपसे दूर नहीं होगा. इतना ही नहीं, इन उपायों को करने से बच्चा बाहर जाकर भी सुरक्षित रहेगा.


- कुछ लोगों को जीवन में कभी प्यार और सम्मान नहीं मिल पाता है. ऐसे लोग फिरोजा के बने हुए गणपति को विधिवत स्थापित करें. फिरोजा के बने गणपति की नियमित पूजा करना शुरू करें. भगवान के लॉकेट को गले में धारण न करें.


- बुध बुद्धि का स्वामी है, बुध को मजबूत करने के लिए गं गणपताय नम: का जाप करें. विवाह के लिए गणपति सहस्त्रनाम का हवन करें. गणपति को नियमित रूप से हल्दी तिलक लगाएं और बेसन की मिठाई भेट करें,भविष्य उज्जवल होगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इस दिशा में मुख करके भोजन करने से घट जाती है उम्र, वास्तु से संबंधित जान लें ये जरूरी नियम


इस तारीख को जन्में लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है ये सप्ताह, इस मूलांक के लोग कर सकते हैं कोई जमीन का सौदा