Weekly Panchang: जन्माष्टमी, अजा एकादशी और प्रदोष व्रत समेत जानें इस हफ्ते के अन्य महत्वपूर्ण पर्व और व्रत
Weekly Panchang In Hindi: जन्माष्टमी का पर्व इसी सप्ताह पड़ रहा है. 10 अगस्त से आरंभ हो रहा नया सप्ताह धर्म-कर्म की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह अजा एकादशी और स्वतंत्रता दिवस समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पर्व भी हैं. जानते हैं इस हफ्ते का साप्ताहिक पंचांग.
Weekly Festival August 2020: 10 अगस्त 2020 से नया सप्ताह आरंभ हो रहा है. पंचांग के अनुसार अगस्त माह का दूसरा सप्ताह धर्म कर्म के लिए बहुत ही विशेष है. सप्ताह के दूसरे दिन यानि 12 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में देश और विदेश में मनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता दिवस भी है. इस दिन देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. इस सप्ताह और कौन-कौन से विशेष पर्व व व्रत हैं आइए जानते हैं.
12 अगस्त, जन्माष्टमी इस सप्ताह का प्रथम विशेष पर्व जन्माष्टमी का पर्व है. जन्माष्टमी का पर्व 12 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में श्रीकृष्ण जन्म की पूजा कर सकते हैं. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व 12-13 अगस्त की रात में मनाया जाएगा.
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हमारे देश को सैकड़ो साल की गुलामी से आजादी मिली थी. देश को आजाद कराने के लिए भारत के लोगों को लंबा संघर्ष करना पड़ा था. अनगिनत लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान भारत माता के चरणों में न्यौछाबर कर दी. यह दिन आजादी के महत्व को बताता है. इस पर्व पर भारत को मजबूत बनाने का प्रण लेना चाहिए.
15 अगस्त, अजा एकादशी व्रत भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी जी की भी जाती है. एकादशी व्रत सभी प्रकार के पापों का नाश करने वाला माना गया है.
16 अगस्त, प्रदोष व्रत प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और उनका अभिषेक करते हैं. यह पर्व हर प्रकार के संकटों को दूर करने वाला माना गया है. चातुर्मास में शिव के इस प्रिय व्रत रखने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
16 अगस्त, सिंह संक्रांति सूर्य का राशिपरिवर्तन इस दिन होगा. सूर्य देव अभी कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. कर्क राशि में अपनी यात्रा का पूर्ण करने के बाद सूर्य सिंह राशि में आएंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहा जाता है. राशिफल सिंह संक्रांति सिंह राशि वालों के लिए शुभ फलदायी होगी.
Janmashtami 2020: 12 अगस्त को कान्हा का मनाया जाएगा जन्मोत्सव, जानें पूजा का समय