Weekly Festival (13 April To 19 April): मेष संक्रांति, बैसाखी और अंबेडकर जयंती, इस सप्ताह पड़ेंगे ये पर्व
Weekly Calendar 2020: 13 अप्रैल से नया सप्ताह शुरू हो रहा है. व्रत, त्योहार और महत्वपूर्ण दिवस के लिहाज से यह सप्ताह विशेष है. बैसाखी, मेष संक्रांति और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अलवा एकादशी का व्रत भी इस सप्ताह है.
Weekly Festival 2020: सप्ताह की शुरूआत मेष संक्रांति से हो रही है. 13 अप्रैल को मेष संक्रांति है. इस दिन बैसाखी का पर्व भी है. इस दिन सूर्य मीन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करें. सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास की भी समाप्त हो जाएंगे. खरमास में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं. खरमास खत्म होते ही मांगलिक कार्यों का आयोजन आरंभ हो जाएगा. आइए जानते हैं इस सप्ताह आने वाले व्रत,पर्व और महत्वपूर्ण दिवसों के बारें .
13 अप्रैल- मेष संक्रांति
मेष संक्रांति के दौरान सूर्य देव मेष राशि में गोचर करेंगे. सूर्य 13 मार्च से मीन राशि में गोचर कर रहे थे. इस दिन दान का महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा का विधान है.
रविवार को सूर्य भगवान करें ऐसे प्रसन्न, जानें- कैसे वृद्ध महिला की बदल दी किस्मत
13 अप्रैल- बैसाखी
सिख धर्म का प्रमुख त्योहार बैसाखी भी इस दिन मनाया जाएगा. फसल कटने के बाद पंजाब और हरियाणा में इस पर्व को मनाया जाता है. सिख धर्म के नए साल का आरंभ भी इसी दिन से माना जाता है. इस दिन गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी.
Baisakhi Celebration: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऐसे मनाएं बैसाखी
14 अप्रैल- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
इस दिन को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के रूप में मनाते हैं. इस बार 129 वीं जयंती मनाई जाएगी. डॉक्टर अंबेडकर को पूरे विश्व में मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और प्रकांड विद्वता के लिए याद किया जाता है. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था. उन्होंने मजदूर, दलित और शोषितों के हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी.
18 अप्रैल- वरुथिनी एकादशी
हिंदू धर्म में सभी व्रतों में एकादशी के व्रत को सबसे उत्तम व्रत माना गया है. इस सप्ताह 18 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी व्रत है. इस दिन भगवान नारायण के वराह अवतार की पूजा की जाती है. एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. यह व्रत विशेष फलदायी माना गया है.