Weekly Festival (15 June To 21 June): इस हफ्ते जानें कब है योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, और सूर्य ग्रहण
Weekly Calendar 2020: 15 जून से नए सप्ताह की शुरूआत हो रही है. यह सप्ताह धार्मिक कार्यों के लिए बहुत ही विशेष है. इस सप्ताह योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, और सूर्य ग्रहण जैसे कई अन्य विशेष व्रत और पर्व पड़ रहे हैं.
![Weekly Festival (15 June To 21 June): इस हफ्ते जानें कब है योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, और सूर्य ग्रहण Weekly Festival 15 June to 21 June This week Panchang know when is Yogini Ekadashi Pradosh Vrat and Solar Eclipse Weekly Festival (15 June To 21 June): इस हफ्ते जानें कब है योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, और सूर्य ग्रहण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/05003803/punchag-weekly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Festival Calendar 2020: हिंदू पंचांग के अुनसार नवीन सप्ताह की शुरूआत दशमी तिथि से हो रही है. इस दिन रेवती नक्षत्र है. सप्ताह के प्रथम दिन चंद्रमा मीन राशि में रहेगा. ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति इस सप्ताह को शुभ बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह कौन कौन से व्रत और पर्व पड़ रहे हैं.
17 जून: योगिनी एकादशी एकादशी व्रतों में योगिनी एकादशी व्रत को महत्वपूर्ण माना गया है. यह व्रत निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले आता है. यह व्रत आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष में रखा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है. यह व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को भी पूर्ण करता है.एकादशी तिथि प्रारम्भ: 16 जून 2020 को 05: 39 बजे एकादशी तिथि समाप्त: 17 जून 2020 को 7: 49 बजे पारण: 18 जून, समय - 05: 28 से 08: 14 पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय: 9:39
18 जून: प्रदोष व्रत (कृष्ण) भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए यह व्रत सभी प्रभावी माना जाता है. इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करने और विधि विधान से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं. शिव भक्त इस दिन भगवान शिव की विशेष आराधना करते हैं.प्रदोष पूजा का समय: 19 बजकर 17 मिनट से 21 बजकर 19 मिनट तक
19 जून: मासिक शिवरात्रि प्रदोष व्रत के बाद मासिक शिवरात्रि को विशेष माना जा रहा है. मासिक शिवरात्रि शिव और शक्ति का विशेष अभिसरण है. यह पर्व हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मासिक शिव रात्रि: पूजा का समय 19 जून 2020: 24 बजकर 2 मिनट से 24 बजकर 43 मिनट तक
21 जून: आषाढ़ अमावस्या इस बार की अमावस्या शनि अमावस्या है. इस दिन अपने पित्रों को याद किया जाता है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में कालसर्प दोष पाया जाता है उन्हें इस दिन पूजा करने से लाभ मिलता है.
21 जून सूर्य ग्रहण 21 जून का दिन खोगोलीय घटना की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इसदिन मिथुन राशि में सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस ग्रहण में सूतक काल मान्य होगा. ये जून का दूसरा ग्रहण है. 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था.
ग्रहण प्रारम्भ: 10 बजकर 20 मिनट 5 सेकेंड परमग्रास: 12 बजकर 1 मिनट 45 सेकेंड ग्रहण समाप्त: 13 बजकर 48 मिनट 42 सेकेंड सूतक प्रारम्भ: 21 बजकर 53 मिनट 47 सेकेंड सूतक समाप्त: 13 बजकर 48 मिनट 42 सेकेंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)