Weekly Festival 2020: नए सप्ताह की शुरुआत प्रदोष व्रत से हो रही है जो 20 अप्रैल को पड़ रहा है. इस प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष के नाम से जाना जाता है. इसके अतिरिक्त इसी सप्ताह वैशाख माह की अमावस्या, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और रोहिणी व्रत भी पड़ रहा है.


20 अप्रैल से आरंभ होने वाला सप्ताह धर्म-कर्म के लिहाज से बहुत ही विशेष है. इस सप्ताह तीन महत्वपूर्ण जयंती भी पड़ रही है. इसी सप्ताह में गुरु अनंग देव जयंती और परशुराम जयंती.


20 अप्रैल: सोमवार- प्रदोष व्रत
21 अप्रैल: मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
23 अप्रैल: गुरुवार- वैशाख अमावस्या
23 अप्रैल: गुरुवार- स्नानदान अमावस्या
24 अप्रैल: शुक्रवार- गुरु अनंग देव जयंती
26 अप्रैल: रविवार- अक्षय तृतीया
26 अप्रैल: रविवार- परशुराम जयंती
26 अप्रैल: रविवार- रोहिणी व्रत
27 अप्रैल: सोमवार- विनायक चतुर्थी


26 अप्रैल को है अक्षय तृतीया का पर्व, इन कार्यों को लिए है बहुत ही शुभ दिन


गंगा जल का ऐसे करेंगे प्रयोग तो घर में आने वाली समस्याओं से मिलेगी मुक्ति