मेष- इस सप्ताह के शुरुआत में हो सकता है काम में आपका मन न लगें लेकिन आपको कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा. ऑफिस में प्रैक्टिकल रहते हुए अपने कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं करनी है. जो लोग बैंक सेक्टर में कार्यरत है उनको अपने टारगेट पूरे करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. जो व्यापार कर रहें हैं उनको अपने व्यापार को बढ़ाने की योजनाएं बनानी चाहिए. वाहन चलाते वक्त बहुत ही सावधान रहें दुर्घटना होने की आशंका है. दुर्घटना में हड्डी में चोट लग सकती है. पिता से मेल-जोल बढ़ा कर रखना होगा उनके ज़रूरतों का ध्यान रखें यदि आपसे कोई बात कहते हैं तो उनकी बातों को अनदेखा तो बिल्कुल भी नहीं करना है.
वृष- यह सप्ताह घर परिवार व संतान के ईद-गिर्द ही रहने वाला है उनकी सुख-सुविधाओं के लिए आप प्रयासरत रहेंगें. जो भी हृदय में भार है उसको दर किनार करते हुए केवल कार्य पर ही फोकस करें. क्रोध को अपने कार्य से अलग रखना चाहिए. वाणी पर संयम रखना होगा. ऑफिस में टेक्नॉलजिक का प्रयोग करने की आदत बनानी होगी क्योंकि कार्य के साथ-साथ खुद को अपडेट करना है. जिन लोगों ने नए व्यापार से संबंधित लोन लेने की लिए अप्लाई कर रखा है, इस सप्ताह उनको इस ओर शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. दूसरों की बातें आपको तनाव दे सकती है. इस सप्ताह आशंका है कि अधिक तनाव आपका स्वास्थ्य खराब कर दे. घर में नये पौधे लगाएं. यदि कोई पार्क हैं तो वहां पर वृक्षारोपण की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए.
मिथुन- इस सप्ताह आपको दूसरों में कमियों को खोजने के बजाए स्वयं को अपडेट करने में समय अधिक देना चाहिए. ग्रहों कि स्थितियों के अनुसार आपको कठोर मेहनत करनी है. इस सप्ताह भविष्य को लेकर मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं लेकिन सप्ताह के अंत तक स्थितियों में सुधार आ जाएगा. सूर्य उत्तरायण होने के बाद वातावरण में सकारात्मकता आएगी जिससे आपको ऑफिस में काम करने की ऊर्जा प्राप्त होगी. सहकर्मियों से सप्ताह खट्टा-मीठा रहेंगा विद्यार्थियों को पढ़ाई से मन कुछ भटक सकता है इसलिए अपने पसन्द के विषयों पर ध्यान दें. सेहत की बात करें तो मानसिक टेंसन एवं पेट संंबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहना होगा. इस सप्ताह परिवार को भी समय देना होगा, जो लोग नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं वह भी अवकाश लेकर कुछ दिनों के लिए घर आ सकते हैं.
कर्क- इस सप्ताह वाणी के माध्यम से आप कार्य को बनाने में सफल रहेंगें. आपको दिल से ज्यादा दिमाग का प्रयोग करेगें, तैश में आकर कोई भी कदम न उठाएं अन्याथा लेने के देने पड़ सकते हैं. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए सह-कर्मियों के साथ कंपटीशन अधिक रहेगा. मीटिंग का दौर चल सकता है जिसमें आपको अपना प्रदर्शन अच्छा रखना होगा. एक ओर कार्य की अधिकता रहेगी तो वहीं बॉस कि ओर से सराहना भी मिलेगी. जो विद्यार्थी सिविल की तैयारी कर रहें हैं उनको इस सप्ताह अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस सप्ताह स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता व पैक्ड फूड के सेवन से बचें. जीवनसाथी के साथ ताल-मेल बना कर चलें साथ ही उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.
सिंह- यह सप्ताह खुद पर और नेटवर्क पर ध्यान देना होगा. दिमाग नेटवर्क के प्रति सजग रहने वाला है या यूं कहें कि ग्रहों कि स्थितियां आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट को बढ़ाने वाली है. करियर की बात करें तो यदि आप विदेशी कंपनियों में जॉब करते हैं तो प्रमोशन मिलने की पूरी संभावनाएं दिख रही है. जो लोग पिता के सहयोग से नया व्यापार शुरु करना चाहते हैं तो उन्हें सप्ताह के शुरुआत में ही निर्णय लेना होगा. हेल्थ को देखते हुए आपको अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए . रात में भोजन लेट करना आपके पाचनतंत्र को बिगाड़ सकता है. इस सप्ताह संतान के साथ समय व्यतीत करें और यदि उसका जन्मदिन हैं तो उसको मनचाहा गिफ्ट अवश्य दें.
कन्या- इस सप्ताह दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहना होगा. मन थोड़ा इमोशनल हो सकता है जिसको देखते हुए आपको महत्वपूर्ण डिसीजन लेने से बचना चाहिए, साथ ही दिल से ज्यादा दिमाग कि सुननी चाहिए. ऑफिस के महत्वपूर्ण डाटा बहुत संभाल कर रखना चाहिए डाटा लॉस होने की आशंका है. जो लोग नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उनको बहुत सोच-समझकर प्लानिंग करनी होगी, क्योंकि इस सप्ताह के लाभ को स्थाई न मानते हुए उससे भविष्य की कल्पना नहीं करनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह खान-पान में मोटे अनाज का अधिक सेवन करें. फाइवर के बने खाद्य-पदार्थों का अधिक सेवन करें. परिवार के सभी सदस्यों के साथ ताल-मेल बना कर चलना होगा, घर से संबंधित कोई वस्तु खरीद सकते हैं.
तुला- इस सप्ताह आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा, वहीं दूसरी ओर अच्छा धन लाभ भी प्राप्त होगा . मन में भटकाव की स्थिति हो सकती हैं जो कार्य से भ्रमित करेगी. बॉस यदि आपके कार्य को लेकर सुधार की बात कहते हैं तो उसे गंभीरता से लेनी चाहिए. व्यापार से जुड़े लोगों को ग्राहकों की पसंद और नापसंद का ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य में हाथों की केयर करें. यदि मोटापा बढ़ रहा है, तो उसे कम करने की व्यवस्था बनानी चाहिए अन्यथा भविष्य में परिणाम घातक हो सकते हैं, इसके लिए आपको दिनचर्या में कुछ बदलाव की आवश्यकता है. घर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनानी होगी. भाई- बहन के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ेगा.
वृश्चिक- इस सप्ताह आपको अपनी वाणी और संगति पर विशेष ध्यान रखना होगा. हो सकता है कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो जो आपको गलत राह पर ले जाने की कोशिश करें. जिन लोगों का पैसा कहीं फंसा हुआ था वह मिलने कि संभावना है. ऑफिस की बात करें तो अपने कार्य से दूसरों को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है. इसलिए इधर-उधर की बातों से समय बर्बाद न करते हुए कार्य पर ध्यान देना होगा. इस राशि के विद्यार्थियों को ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहिए. सेहत की बात करें तो कैल्शियम में कमी से पैरों में दर्द हो सकता है. कुल में कहीं से शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. यदि परिवार में कोई धार्मिक संस्कार करना चाहते हैं तो उसके लिए सप्ताह का अंतिम समय उपयुक्त रहेगा.
धनु- इस सप्ताह मानसिक तनाव कम होता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर सप्ताह के तीसरे दिन से आपको राहत मिलेगी. जिन लोगों से कम्यूनिकेशन गैप है उनको कॉल करें. ऑफिस कि बात करें तो काम में मैनेजमेंट प्रत्यक्ष रूप से दिखने वाली है लेकिन वहीं दूसरी ओर इसे अहंकार में बदलने से रोकना होगा. कहीं ऐसा न हो कठोर वचन सहकर्मियों को नाराज कर जाएं. जो व्यापारी विदेश से संबंधित कारोबार करते हैं उनको लाभ होता दिखाई दे रहा है. विद्यार्थियों को ग्रुप में पढ़ाई करने से लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह आँख से रिलेटेड परेशानियां लेकर आ सकता है. मित्रों से अपनी दिल की बात साझा करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहने की आशंका है.
मकर- इस सप्ताह के पहले का दो दिन मन में उदासी रहेगी लेकिन 15 के बाद कार्य को लेकर मन में ऊर्जा रहेगी . नौकरी कि बात करें तो जो लोग सेल्स में हैं उनको लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. बिज़नेस वालों को इस सप्ताह कार्य को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग करनी चाहिए. यदि पार्टनरसीप में कार्य करते हैं तो आपकी जुगलबन्दी अच्छे परिणाम लेकर आएगी. वर्किंग महिलाओं को अपने सौंदर्य की ओर भी ध्यान देना चाहिए इसके लिए पार्लर आदि जा सकती है. स्वास्थ्य में इस सप्ताह अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा. लीवर से संबंधित परेशानियों को लेकर सचेत रहें. माता-पिता और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. घर के छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
कुम्भ- इस सप्ताह कानूनी दांव पेंच से बच कर रहना होगा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपको सरकार की ओर से दंड प्राप्त हो. साथ ही धार्मिक मानसिकता बनानी होगी. धर्म और कर्म का कांबिनेशन आपको लाभ दिलाने वाली है. किसी गरीब को मकर संक्राति के दिन अनाज का दान करना होगा. ऑफिस में कार्यरत लोगों को बॉस की बात को प्राथमिकता देनी चाहिए उनसे आपको लाभ प्राप्त होगा. कपड़ों का व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह मुनाफे से भरा हो सकता है. सेहत की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है, लेकिन दुर्घटना के प्रति सचेत रहना होगा. परिवार व मित्रों के साथ किसी धार्मिक आयोजन का अनुष्ठान कर सकते हैं इसके लिए समय उपयुक्त है.
मीन- इस सप्ताह कर्ज का लेन देन बहुत ही सोच समझ कर करना होगा. ऑफिस में काम को लेकर अधिक भार रहेगा जिसके लिए आपको तैयार रहना है. आपके द्वारा किया गया कठोर परिश्रम बॉस को प्रसन्न करेगा. जो लोग मार्केटिंग या फील्ड वर्क में रहते हैं उनको टार्गेट पूरा करने के लिए अन्य दिनों की भांति अधिक भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है. कैश बैंक जैसी योजनाओं का आपको लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपको नशों में खिचाव व पीठ के दर्द को लेकर सचेत रहना होगा अधिक देर तक बैठ कर कार्य करते हैं तो योग या जिम करना न भूलें. पिता और बड़े भाई के साथ ताल-मेल बना कर चलें उनका सहयोग मिलेगा.