Saptahik Rashifal 2024: मार्च महीने के पहले हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. इस हफ्ते यानी 3 से 9 मार्च तक कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं मार्च के इस नए सप्ताह यानी 3 से 9 मार्च 2024 का समय मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है. साथ ही जानते हैं समस्याओं से बचने के लिए राशि अनुसार आपको क्या उपाय करने चाहिए.


मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए नया सप्ताह दौड़भाग वाला बना रहेगा, लेकिन कष्टों की तीव्रता पहले से कुछ कम हो जाएगी. परिस्थितियों में एकदम से बदलाव नहीं होगा, किंतु पिछले सप्ताह उभरे कष्टों में सुधार की स्थिति बनती दिखाई देगी. लोन लेने के इच्छुक लोगों को संपर्क बनते दिखाई देंगे, वहीं कार्यालयीन मामलों में तनाव कम होने लगेंगे. स्वास्थ्य के मामलों में भी मामूली सुधार मालूम पड़ेगा. व्यापारी वर्ग निश्चिंत होकर ना बैठे. कुल मिलाकर हिम्मत से काम लेने का समय है. अभी सब कुछ आपके अनुकूल होने में समय लगता दिखाई दे रहा है.

उपाय –हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं.

 

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह स्वयं पर नियंत्रण रखने की बहुत आवश्यकता होगी. कोई भी बात सोच समझकर करें और किसी से वादा करने से पहले दो बार सोच लें. विशेष रूप से आर्थिक मामलों में बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. पैसे के बड़े लेन देन से इस सप्ताह बचें. व्यापारी वर्ग बड़ा सौदा करने से पहले अच्छी तरह जांच- पड़ताल कर लें. खान-पान में सावधानी बरतें और बाहर का खाना खाने से बचें. परिवार के सदस्यों को सर्दी बुखार की आशंका बन रही है. सप्ताह में किसी बड़ी अड़चन के संकेत नहीं हैं. थोड़ी सी सतर्कता रखें, तो कई परेशानियां से बच सकते हैं.

उपाय –सुंदरकांड का पाठ करें.

 

मिथुन राशि (Gemini): इस सप्ताह आपके परिवार में मेल जोल बढ़ने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. घर पर किसी मांगलिक कार्य के होने की स्थिति बन रही है. अपनों से मेल मुलाकात के कारण मन प्रसन्न रहेगा, हालांकि थोड़े बहुत मनमुटाव की स्थिति भी बनती दिखाई दे रही है. संतान की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें, हालांकि किसी बड़ी मुश्किल का योग नहीं है. व्यापार में अच्छी स्थिति दिखाई दे रही है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी सप्ताह बढि़या रहने वाला है.

उपाय –हनुमानजी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक करें.

 

कर्क राशि (Cancer): आपके लिए सप्ताह मानसिक रूप से भ्रमित करने वाला रह सकता है. इस सप्ताह किसी विश्वस्त व्यक्ति से सलाह लेकर काम करें. हर किसी पर भरोसा ना करें. अपने काम से काम रखें और इधर की बात उधर करने से बचें. विशेष रूप से महिलाएं बातचीत में सतर्क रहें. यदि आप लोन के लिए दौड़भाग कर रहे हैं, तो आपका काम इस सप्ताह बन सकता है. इस सप्ताह आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह अनुकूल है. नौकरीपेशा लोगों को सतर्क होकर चलना होगा, विवाद की आशंका हो सकती है.

उपाय – हनुमानजी की आरती करें.

 

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है, जो जल्द ही विवाह में भी बदल सकता है. जीवन में हर तरह से शुभता का योग बन रहा है. मान सम्मान में बढ़ोतरी, कार्यालय में तरक्की और घर में शुभ प्रसंग के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी. शीत के प्रकोप से बचें. गरिष्ठ भोजन ना लें, तो अच्छा होगा. परिवार में शुभ कार्य होने की संभावना है. इसी बीच स्वास्थ्य संबंधी मामलों में दौड़भाग भी करना पड़ सकती है. विशेष रूप से परिवार में छोटे बच्चों का ध्यान रखें, उनके चोटिल होने की आशंका हैं.

उपाय –हनुमान चालीसा का पाठ करें.

 

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के लिए सप्ताह उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपको एक साथ ही कहीं से अच्छी और कहीं से थोड़ी बुरी खबर मिल सकती है, किंतु बड़ी परेशानी के संकेत नहीं हैं. इस सप्ताह आपको विवाह प्रस्ताव मिल सकता है. दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. इस सप्ताह आप खर्च पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे, इसीलिए थोड़ा सतर्क रहें. परिवार और कार्यालय में सभी का सहयोग मिलेगा. घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. सामान्य से अधिक काम करना पड़ सकता है.

उपाय –हनुमान जी के दर्शन करें.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.