एक्सप्लोरर

साप्ताहिक राशिफल (06 से 12 जनवरी 2020): एक क्लिक में जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल (06 से 12 जनवरी 2020): एक क्लिक में जानिए यह पूरा सप्ताह कैसा रहेगा आपके लिए..

मेष- यह सप्ताह आपके लिये सामान्यतः सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा। वहीं दूसरी ओर अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखना होगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस सप्ताह पदोन्नति का योग बन रहा है। जो व्यक्ति किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, उनके लिये फलदायक रहने वाला है। व्यापार कि बात करें तो किसी भी बड़े परिवर्तन अथवा नवीन व्यापार के स्टार्ट करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े। विद्यार्थियों को अध्ययन में मन भी लगेगा साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम भी देखने को मिलेंगे। स्वास्थ्य इस सप्ताह स्थितियां सामान्य ही रहने वाली है। पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। संतान कि पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, उसके साथ अधिक समय व्यतीत करें।

वृष- इस सप्ताह महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना होगा। अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। नई नौकरी में प्रयास कर रहें लोगों के लिए उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, अपनी परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य के साथ प्रयास करने होंगे। व्यापार में व्यापारियों को अपने व्यवहार में सौम्यता बनाने की आवश्यकता रहेगी, वहीं दूसरी ओर आर्थिक मामलों में भी सोच-समझकर निर्णय लें। आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। खासकर पैरों में दर्द, कमजोरी आदि समस्याओं के प्रति अलर्ट रहना होगा। घर परिवार कि स्थिति को लेकर मानसिक तनाव रह सकता है। विशेष कर पारिवारिक जिम्मेदारीयां बढ़ेंगे तथा उनके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे।

मिथुन- इस सप्ताह सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुये शत्रुओं से भी मोल-जोल बढ़ाना होगा। इस बार कार्यों को नियमबद्ध होकर करना लाभकारी सिद्ध होगा। ऑफिस के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी तथा धैर्य एवं शांति रखने पर ध्यान देना होगा। सहकर्मियों को साथ लेकर चलें। कपड़ों के बिजनेस में धनलाभ की आशा रहेगी। इसके लिए आपको प्रसार-प्रचार का सहारा लेना होगा। सेहत की बात करें तो इस सप्ताह तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा साथ ही जटिल एवं पुराने रोगों में सुधार आने वाला है। क्रोध से जीवनसाथी को दुख व ठेस न पहुँचायें। घर में पेड़-पौधे की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए। धार्मिक कार्यों तथा पूजा-पाठ आदि में अधिक रुचि बढ़ेगी।

कर्क- इस सप्ताह में आप रुके हुये महत्वपूर्ण कार्य को निपाटान होगा। परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे गिफ्ट अवश्य दें इससे आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। अति उत्साह पर पूर्ण नियन्त्रण रखना होगा। आपके कठोर मेहनत के चलते ऑफिस में पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापार में आप साहस एवं पराक्रम से सफल हो सकेंगे। आर्थिक आय में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थियों के लिये यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा, पढ़ाई में उनका मन लगेगा। सेहत की बात करें तो इस सप्ताह खान-पान पर ध्यान देना होगा और खान-पान सही समय पर किया जाएं इस बात पर विशेष ध्यान रखें। छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ध्यान रखना होगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान कर घूमने जा सकते हैं।

सिंह- इस सप्ताह एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा कि विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना अति उत्तम होगा। संबंध बिगड़ने न पाएं इस बात का भी ध्यान रखना होगा। नौकरी से जुड़े लोग इस सप्ताह नये जोश के साथ सप्ताह व्यतीत करेंगे। साथ ही सहकर्मियों के साथ पार्टी में जाने का प्लान बना सकते हैं। फुटकर के व्यापारियों को लेकर व्यापार के प्रति थोड़ी चिन्ता रहेंगी। बड़े व्यापारी बड़े निवेश न ही करें तो अच्छा होगा। हेल्थ में नेत्र तथा कान सम्बन्धित छोटी-मोटी समस्या रहेगी, अन्य शब्दों में कहें तो गर्दन के ऊपरी भागों में परेशानियां हो सकती है। सह-परिवार मिलकर कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं। भाई-बहन कि ओर से कोई शुभ सामाजर प्राप्त हो सकता है।

कन्या- यह सप्ताह मिश्रतफल के साथ गुजरने वाला है। यदि कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना चाहते हैं इस बार रुक जाना बेहतर होगा। परिवार के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करना पड़ सकता है। ऑफिस में आपके कार्यों कि समीक्षा हो सकती है कार्य पर ध्यान दें इस सप्ताह यदि किसी ऑफिशियल टूर पर जाना है तो अवश्य जाएं। विद्यार्थी वर्ग इधर-उधर कि बातों में समय बिताने में अपना किमती समय बर्बाद कर सकते हैं। व्यापार कि बात करें तो आप यदि किसी वस्तु का उत्पादन करते हैं तो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अन्य स्थान पर भी जोर देना चाहिए। हेल्थ में इन दिनों में शारीरिक स्थिति थोड़ी कष्टदायक हो सकती है। किन्ही कारणों को लेकर घर-परिवार में किसी से विवाद हो सकता है, क्रोध को शांत करें।

तुला- इस सप्ताह आपके मन मुताबिक कार्य होते दिख रहें हैं जिससे मन में प्रसन्नता भी रहने वाली है। जो लोग विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहें हैं उनको पासपोर्ट व वीजा अप्लाई कर देना चाहिए। जो लोग सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो हो सकता है इस सप्ताह कार्य कि अधिकता के चलते घर पर भी कार्य ले जाना पड़े। व्यापारी वर्ग अपनी मधुर वाणी से ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रहेगें। सप्ताह के अन्त तक बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो शारीरिक एवं मानसिक शांति रहेगी। शारीरिक कष्ट भी दूर होगें। पैतृक संपत्ति में आपको अपना अधिकार नहीं मिला है तो इस समय में आपका अधिकार आपको प्राप्त होगा। पत्नी के स्वास्थ्य के कारण छोटी-मोटी चिन्ता हो सकती है।

वृश्चिक- इस सप्ताह आपको पिछले किए गये निवेशों से लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर रुके हुये आधे-अधूरे कार्य समय पर पूरा करना होगा। यह सप्ताह अनेक कई तरह कि प्रसन्नता आपकी झोली में गिर सकती है। नौकरी की बात करें तो जिन लोगों का इंटरव्यू है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए शुभ समाचार मिल सकता है। बिजली संबंधित व्यापार करने वालों को लिए यह सप्ताह आर्थिक मामलों अच्छा रहने वाला है। जितना आपने मुनाफे के लिए सोच रखा है, उससे अधिक कि उम्मीद है। स्वास्थ्य की दृष्टि से गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में नियमितता रखनी होगी एवं भरपूर नींद ले पाएं, इस बात का भी ख्याल रखें। परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा था तो इस सप्ताह उसे समाप्त करने के लिए आपको प्रयास करने चाहिए।

धनु- इस सप्ताह मानसिक स्थितियों में आप जो भार महसूस कर रहें थें अब हो कम होता दिखाई दे रहा है। कार्य करने में मन लगेगा। अपने कार्य के अच्छे प्रदर्शन के चलते समाजिक रूप से सम्मान मिलेगा। ऑफिस की बात करें तो जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उनको सजग रहना होगा, क्योंकि आपका प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है। को अपने कार्यालय का कुछ कार्य घर भी लाना पड़ सकता है। जो लोग होटल या खान-पान का व्यापार करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा। साथ ही अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन दे कर उनको प्रसन्न करना होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपको वाहन चलाने में पूर्ण सावधानी रखनी होगी, चोट-चपेट लगने की आशंका है। परिवार के साथ धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं।

मकर- इस सप्ताह अपनी कमजोरी को अपने तक ही सीमित रखें अन्यथा शत्रुपक्ष उनका लाभ उठा सकते हैं। ग्रहों कि स्थिति को समझते हुए इसकी प्लानिंग पहले से ही करनी होगी कि समस्याओं आने से कैसे रोका जाएं। ऑफिस में कुछ नया काम करने को मिल सकता है। हो सकता है किसी नये सहकर्मी कि जिम्मेदारी आपको दे दी जाएं। महिलाएं यदि शिक्षा से संबंधित कोई कोर्स करना चाहती है तो इस सप्ताह इस प्रारम्भ कर दें। बिजनेस में कॉम्पटीटरों से आपकी तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर व्यवसाय करना मुश्किलों में डाल सकता है। सेहत की बात करें तो हृदय रोगियों को अधिक चिंता करने से बचना होगा अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पिता जी की ओर से स्नेह-सहकार एवं मार्गदर्शन मिलेगा।

कुम्भ- यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से आप ताज़गी व प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। यदि फैमली टू पर जाना चाहते हैं तो इस सप्ताह जाना चाहिए। नौकरी से जुड़े लोगों कि स्थानान्तरण की सम्भावना बनेगी परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि कहीं न कहीं यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग अपने व्यापार शुरु करना चाहते हैं उनको आने वाले दिनों कि तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। सेहत की बात करें तो आपको स्वस्थ रहने के लिए खुद प्रयास करने होगें जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी, क्योंकि स्थिति सकारात्मक चल रही है। अच्छे जीवनसाथी का कर्तव्य निभाते हुये अपने वैवाहिक जीवन को उत्तम बनाने का प्रयास करें। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है।

मीन- इस सप्ताह में आपको पूर्ण रूप से स्थिर होकर कार्य करने में ध्यान देना चाहिए। ग्रहों कि स्थितियां आपको अच्छा अवसर प्रदान करने वाली है जिसे समय रहते आपको प्राप्त करना होगा। कहीं ऐसा न हो कि अच्छे अवसर हाथ से निकल जाएं। ऑफिस के कार्य को करते समय आपको अत्यधिक सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि इस समय आपकी एकाग्रता भंग होने के कारण बनता हुए कार्य बिगड़ सकता है। जो व्यापारी अधिक मुनाफे को सोचते हुए अधिक माल डंप कर लिया था उनको इस सप्ताह निराशा हाथ लग सकती है। हेल्थ की बात करें तो बाहर के भोजन से इस सप्ताह परहेज करना चाहिए खासकर यदि डॉक्टर में परहेज बताया है तो अधिक ध्यान रखें। मां का ख्याल रखें उनकी जरूरतों पर भी ध्यान दें।

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, JDU विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के आवास पर छापे
बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, JDU विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के आवास पर छापे
Salman Khan Airport: हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक; इस दिग्गज के आस-पास भी नहीं सचिन-विराट
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

ABP News: दिल्ली टू मुंबई...गणपति की शानदार विदाईArvind Kejriwal News: सीएम पद छोड़ने के बाद केजरीवाल के लिए बंद हो जाएंगी ये सुविधाएं! | ABP NewsBharat Ki Baat Full Episode: 10 साल का सूखा खत्म हो पाएगा...7 वादों से चुनाव पलट जाएगा? | ABP NewsSandeep Chaudhary: One Nation One Election को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ ? | ABP News | NDA | Congress

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, JDU विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के आवास पर छापे
बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, JDU विधान परिषद की पूर्व सदस्य मनोरमा देवी के आवास पर छापे
Salman Khan Airport: हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक; इस दिग्गज के आस-पास भी नहीं सचिन-विराट
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक
Video: जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए जवाब
इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए जवाब
तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
Edible Oil Rate: त्योहारों में ना बढ़ें खाने के तेल के दाम, सरकार ने कर दिया इसका इंतजाम
त्योहारों में ना बढ़ें खाने के तेल के दाम, सरकार ने कर दिया इसका इंतजाम
Embed widget