Saptahik Love Rashifal 2024: मार्च महीने के पहले हफ्ते यानी 4 से 10 मार्च तक तुला से मीन राशियों की लव लाइफ कैसी रहने वाली है. आइये ज्योतिष से जानते हैं मार्च के इस नए सप्ताह यानी 4 से 10 मार्च 2024 का समय तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के प्रेमी जीवन के लिए कैसा रहने वाला है.


तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह कुछ निराशा वाला रहेगा. रिश्तो में कड़वाहट का सामना करना पड़ेगा तथा आसानी से कहीं बात नहीं बनेगी. विवाह के लिए भी अगर बात बढ़ा रहे हो तो उसमें कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम संबंध के मामले में कुछ खींचातानी वाला रह सकता है. प्रेम संबंधों को संभालने में कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ने वाली है. जीवनसाथी के साथ बैठकर बातचीत को सुलझाने का प्रयास करें.


धनु राशि (Sagittarius): लव अफेयर के मामलों में यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी तथा परिवार के सहयोग से बातचीत आगे बढ़ाना भी लाभकारी रहेगा. विवाह का विचार हो तो अपने प्रेमी के साथ विवाह का विचार अवश्य करें.


मकर राशि (Capricorn): प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह बहुत बढ़िया रहने वाला है. जो लोग शादी विवाह करने का विचार कर रहे हैं उन्हें एक अच्छा जीवन साथी मिलने के प्रबल योग हैं. वे अपने प्रयास जारी रखें.


कुम्भ राशि (Aquarius):  प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह कुछ निराशाजनक हो सकता है. प्रस्तावों को नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. संबंध आदि में बात बिगड़ सकती है. मानसिक शांति को भांग ना होने दें.


मीन राशि (Pisces): प्रेम संबंधों के मामले में मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. बेहतर प्रेम संबंध की उम्मीद है तथा पुराने संबंध जो टूट चुके हैं उन्हें भुलाने के अवसर मिलते रहेंगे. प्रेम संबंधों में अपने पार्टनर की सलाह लेकर अपने कार्य क्षेत्र में काम करें तो उसमें लाभ के योग हैं.


ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope Love: तुला से मीन राशि वालों का लव के लिहाज से कैसा रहेगा नया वीक, पढ़ें वीकली लव राशिफल





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.