Weekly Panchang: नए सप्ताह की शुरूआत 30 मार्च से होगी. इस सप्ताह की शुरूआत यमुना छठ से हो रही है. खास बात ये है कि इस दिन स्कंद षष्ठी भी है. यही नहीं इसी सप्ताह में दुर्गाष्टमी और रामनवमी का पावन पर्व भी मनाया जाएगा. सप्ताह के अन्य दिनों की बात करें तो कामदा एकादशी और वामन द्वादशी व्रत भी इसी सप्ताह आ रहे हैं. जो व्रत की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसके अतिरिक्त स्वामी नारायण जयंती और कामदेव द्वादशी भी पड़ रही है.


पंचांग: 30 मार्च से 5 अप्रैल तक


30 मार्च: सोमवार को चैत्र शुक्ल षष्ठी, यमुना छठ, स्कंद षष्ठी है.
31 मार्च: मंगलवार को चैत्र शुक्ल सप्तमी है.
1 अप्रैल: बुधवार को चैत्र शुक्ल अष्टमी, महाष्टमी, दुर्गाष्टमी का पर्व है.
2 अप्रैल: गुरुवार को चैत्र शुक्ल नवमी, श्रीराम नवमी, रामचरित मानस जयंती है.
3 अप्रैल: शुक्रवार के दिन चैत्र शुक्ल दशमी है.
4 अप्रैल: शनिवार को  चैत्र शुक्ल एकादशी, कामदा एकादशी का व्रत है.
5 अप्रैल: रविवार को  चैत्र शुक्ल द्वादशी, मदन द्वादशी, वामन द्वादशी है.


इसके अतिरिक्त अगर महत्वपूर्ण दिनों की बात करें तो इस सप्ताह महत्वपूर्ण जंयती भी पड़ रही हैं. जैसे-


1 अप्रैल: बुधवार को सम्राट अशोक मोर्य जयंती है.
2 अप्रैल: गुरुवार को रामचरित मानस जयंती है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर इस सप्ताह शुभ मुहूर्त और विशेष योग की बात करें तो इसी सप्ताह सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं-


30 मार्च: सोमवार को  सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.
31 मार्च: मंगलवार को सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है. सूर्य उत्तराभाद्रपद से रेवती में गोचर करेंगे.
2 अप्रैल: गुरुवार को पुन: सर्वार्थसिद्धि योग है.
3 अप्रैल: शनिवार को  रवियोग है जो 4 अप्रैल तक रहेगा.


9 देवियों के 9 बीज मंत्र के साथ करें नवरात्रि की पूजा, ये हैं माता के बीज मंत्र और विधि