Weekly Saptahik Panchang November 2022: ज्योतिष के अनुसार यह सप्ताह ग्रहों के गोचर से भरा हुआ है. इस सप्ताह में कुल चार राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इसके साथ ही एक संक्रांति भी हो रही है.  भोगविलास के ग्रह शुक्र, ग्रहों के राजकुमार बुध और ग्रहों के राजा सूर्य तीनों वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. पंचांग के अनुसार, 11 नवंबर को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए हैं, जबकि 13 नवंबर को बुध और 16 नवंबर को सूर्य ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. ग्रहों के सेनापति मंगल 13 नवंबर से मिथुन राशि में उल्टी चाल से चलकर विपरीत राजयोग बना रहें हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, आने वाले दिनों में घर, संपत्ति और वाहन की खरीद या पंजीकरण से संबंधित गतिविधियों के लिए शुभ मुहूर्त और समय.


11 नवंबर से 17 नवंबर तक के शुभ मुहूर्त


हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त में किये जाने की परंपरा है. शादी, विवाह हो घर संपत्ति या गाड़ी आदि खरीना हो या कहीं आना-जाना आदि सभी कार्य शुभ मुहूर्त में किये जाते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी कार्य को शुभ मुहूर्त में करने से सफलता प्राप्त होती है एवं किसी भी काम को उचित समय में करने से उसके अच्छे परिणाम मिलते है. इसीलिए किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले उसका  शुभ मुहूर्त जरूर देखना चाहिए.


विवाह गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त


हिंदू पंचांग के मुताबिक 11नवंबर से 17 नवंबर के सप्ताह में विवाह व गृह प्रवेश का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. अगर आप प्रॉपर्टी, गाड़ी या घर आदि खरीदना चाहें तो इस सप्ताह इसको खरीदने के लिए चार शुभ मुहूर्त हैं.


प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त



  • 11 नवंबर को सुबह 06:40 बजे से 12 नवंबर सुबह 06:41 तक.

  • 17 नवंबर सुबह 06:45 बजे से 18 नवंबर 06:46 तक.


वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त


इस सप्ताह वाहन खरीदने के लिए ये शुभ मुहूर्त हैं.



  • 11 नवंबर सुबह 06:40 बजे से शाम 08:17 बजे तक

  • 13 नवंबर सुबह 10:18 बजे से 14 नंवबर सुबह 06:43 बजे तक

  • 14 नवंबर सुबह 06:43 से 15 नंवबर सुबह 03:23 तक


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.