Weekly Hindu Vrat and Festivals (23-29 May): हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार का खास महत्व है. शास्त्रों में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी ख़ास देवी देवता को समर्पित होते हैं. इस सप्ताह यानी 23 से 29 मई 2022 के बीच में अपरा एकादशी/ अचला एकादशी, शुक्र प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहें हैं. मासिक शिवरात्रि का पर्व भोलेनाथ को समर्पित है. मासिक शिवरात्रि व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जो जीवन में खुशियां लाती है. इस सप्ताह में व्रत त्योहारों की लिस्ट नीचे दी जा रही है.
सप्ताह के व्रत और त्योहार (23-29 मई) Weekly Vrat & Festivals
- 23 मई – महापंचक प्रारंभ
- 24 मई - बड़ा मंगल व्रत, महापंचक जारी
- 26 मई - अचला/अपरा एकादशी व्रत
- 27 मई – शुक्र प्रदोष व्रत
- 28 मई – मासिक शिव चतुर्दशी व्रत/ मास शिवरात्रि व्रत, सावित्री चतुर्दशी व्रत
- 29 मई (रविवार) : महापंचक जारी है। वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम।
अपरा एकादशी व्रत (Apra Ekadashi): अपरा एकादशी व्रत 26 मई दिन गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि आयेगी.
शुक्र प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh Vrat): ज्येष्ठ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. इस पक्ष की त्रयोदशी तिथि मई के अंतिम सप्ताह में 27 तारीख को है. इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा.
मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri): शिवरात्रि की पूजा हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को किया जाता है. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को मासिक शिवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.