Weekly Vrat Tyohar 2023 (12 to 18 June): जून महीने में कई व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं. बात करें 12-18 जून की तो यह सप्ताह महत्वपूर्ण हिंदू-व्रत त्योहारों में भरा हुआ है. इसी हफ्ते नवग्रहों के राजा सूर्य देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे और पंचक भी समाप्त हो जाएगा.
इस हफ्ते योगिनी एकादशी, सूर्य संक्रांति, आषाढ़ दर्श अमावस्या, मासिक शिवरात्रि, गुरु प्रदोष व्रत जैसे व्रत और पर्व-त्योहार पड़ेंगे. इसलिए व्रत-त्योहारों के लिहाज से यह सप्ताह बहुत पुण्यदायी माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कब और किस दिन पड़ेंगे कौन से व्रत-त्योहार.
- 13 जून 2023, मंगलवार, पंचक समाप्त (Panchak End 2023): पांच दिनों के पंचक में शुभ कार्य वर्जित होते हैं. लेकिन इस हफ्ते 13 जून को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट पर पंचक समाप्त हो जाएगा और फिर से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी.
- 14 जून 2023 बुधवार, योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2023): 14 जून बुधवार को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा,जो भगवान विष्णु को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और 80 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने जितना पुण्यफल मिलता है.
- 15 जून 2023, गुरुवार मिथुन संक्रांति, सूर्य गोचर, प्रदोष व्रत (Surya gochar, Mithun Sankranti, Pradosh Vrat 2023): इस दिन सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे. साथ ही इसी दिन गुरु प्रदोष का व्रत भी रखा जाएगा. ज्योतिष के अनुसार सूर्य गोचर का शुभ-अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.
- 16 जून 2023, शुक्रवार आषाढ़ मासिक शिवरात्रि (Ashadha Masik Shivratri): इस हफ्ते आषाढ़ महीने की मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा और रात्रि में निशिता मुहूर्त में पूजा की जाएगी. पूजा के लिए रात 12:02 से 12:42 तक का समय शुभ रहेगा.
- 17 जून 2023, शनिवार आषाढ़ दर्श अमावस्या (Ashadha Amavasya 2023): आषाढ़ महीने में पड़ने वाली अमावस्या को दर्श अमावस्या कहा जाता है. इस दिन पितरों के नाम पिंडदान, तर्पण श्राद्धकर्म आदि किए जाते हैं. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही पितृ दोष भी दूर होता है. वहीं स्नान-दान और पूजा पाठ अगले दिन 18 तारीख को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ravivar Puja: रविवार के दिन कैसे करें सूर्य देव की पूजा, किन नियमों का करें पालन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.