(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weekly Vrat Tyohar 2023 (17-23 April): इस हफ्ते वैशाख अमावस्या, सूर्य ग्रहण और अक्षय तृतीया से लेकर पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार, यहां देखें
Weekly Vrat Tyohar 2023 (17-23 April): 17-23 अप्रैल में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ेंगे. साथ ही इस हफ्ते साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा. जानें अप्रैल के तीसरे हफ्ते में पड़ेने वाले व्रत-त्योहार.
Weekly Vrat Tyohar 2023 (17-23 April): अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह की शुरुआत पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि से होगी. 17 से 23 अप्रैल यानी अप्रैल का तीसरा सप्ताह कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों से भरा है. इस सप्ताह में प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, वैशाख अमावस्या, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती जैसे कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे और इसी हफ्ते साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. आइये जानते हैं अप्रैल के तीसरे हफ्ते पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों के बारे में.
- 17 अप्रैल 2023 (सोमवार): इस दिन कृष्ण पक्ष में प्रदोष व्रत रखा जाएगा. बता दें कि प्रदोष व्रत माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दो बार रखा जाता है. प्रदोष व्रत में शिवजी की पूजा होती है. वहीं सोमवार का दिन पड़ने के कारण इस बार का प्रदोष व्रत भी काफी शुभ फलदायी रहेगा.
- 18 अप्रैल 2023 (मंगलवार): 18 अप्रैल को मासिक शिवरात्रि पड़ रही है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर भगवान और पूरे शिव परिवार की पूजा करेंगे.
- 20 अप्रैल 2023 (गुरुवार): इस दिन वैशाख माह की अमावस्या तिथि पड़ रही है और इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नही देगा, इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. ऐसे में अमावस्या के दिन स्नान, दान, पूजा और पितरों का तर्पण जैसे धार्मिक कार्य किए जा सकेंगे.
- 22 अप्रैल 2023 (शनिवार): इस दिन अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पड़ रही है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के दिन को बहुत शुभ माना गया है. लोग इस दिन सोने-चांदी जैसे धातु के आभूषणों की खरीदारी करते हैं और शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत के लिए भी यह दिन शुभ माना गया है.
साथ ही इसी दिन परशुराम जयंती भी है. परशुराम जी को भगवान विष्णु का छठवां अवतार माना गया है. हर साल पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान परशुराम की जयंती के रूप में मनाया जाता है. - 23 अप्रैल 2023 (रविवार): रविवार 23 अप्रैल को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं.
ये भी पढ़ें: Parshuram Jayanti 2023: परशुराम जयंती पर जानें विष्णु के 6वें अवतार की रोचक बातें, जानें 'राम' से कैसे बने परशुराम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.