Weekly Vrat Tyohar 2023 (19 to 25 June): 19 जून आषाढ़ माह के शुक्ल प्रतिपदा तिथि से जून के तीसरे हफ्ते की शुरुआत होगी. व्रत-त्योहार के लिहाज से यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. जून के तीसरे सप्ताह 19 से 25 जून के दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं.
जून के तीसरे हफ्ते में ही आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी, जोकि 10 महाविद्याओं की पूजा के लिए महत्वपूर्ण है. साथ ही इसी हफ्ते जगन्नाथ रथ यात्रा भी निकाली जाएगी. इसी के साथ इस हफ्ते भानु सप्तमी और विनायक चतुर्थी जैसे व्रत-त्योहार भी पड़ने वाले हैं, जिनका अपना विशेष महत्व है. इस तरह से धार्मिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह बहुत खास रहने वाला है. आइए जानते हैं 19 से 25 जून के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में.
- 19 जून 2023 सोमवार, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि आरंभ (Ashadh gupt navratri 2023): पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ होता है. इस दौरान 10 महाविद्या मां काली, मां तारा, मां त्रिपुर, मां भुनेश्वरी, मां छिन्नमस्तिके, मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला की साधना की जाती है. साथ ही तंत्र-विद्या और साधना के लिए भी गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व होता है.
- 20 जून 2023 मंगलवार, जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023): पंचांग के अनुसार, आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन उड़ीसा के पुरीधाम में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है. भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ यात्रा के दौरान नगर भ्रमण करने के लिए निकलते हैं.
- 21 जून 2023 बुधवार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga): हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर विश्वभर में योग के कई कार्यक्रम का आयोजन होता, जिसमें स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को बताया जाता है. भारत में प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों द्वारा योग और ध्यान के महत्व पर जोर दिया गया है.
- 22 जून 2023 गुरुवार, विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023): हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. विनायक चतुर्थी के व्रत और पूजन से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
- 24 जून 2023 शनिवार, स्कंद षष्ठी व्रत (Skanda Sashti 2023): आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाता है. इस दिन शिवपुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाती है.
- 25 जून 2023 रविवार, भानु सप्तमी (Bhanu Saptami 2023): भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा का महत्व है. शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि, भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव का प्रादुर्भाव हुआ. इसे सूर्य सप्तमी, अचला सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी,आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: क्या महिलाएं श्राद्ध, तर्पण या पिंडदान कर सकती हैं, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.