Weekly Vrat Tyohar 2023 (24-30 july): सोमवार 24 जुलाई 2023 से सावन महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से जुलाई के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो रही है. इस दिन हस्त नक्षत्र के साथ ही शिव और रवि योग रहेगा. वहीं राहुकाल सुबह 07:20 से 09:03 तक रहेगा.


24 जुलाई को इस आखिरी हफ्ते की शुरुआत सावन महीने के तीसरे सोमवार व्रत के साथ होगी. ऐसे में इस हफ्ते के पहले दिन ही महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. इसके साथ ही इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण पर्व पड़ेंगे. इस हफ्ते मंगला गौरी व्रत, पद्मिनी एकादशी और प्रदोष व्रत जैसे कई व्रत-त्योहार भी पड़ेंगे. ऐसे में जुलाई का आखिरी सप्ताह व्रत और पर्व-त्योहारों की दृष्टि से खास रहने वाला है. आइए जानते हैं 24 से 30 जुलाई के बीच पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों के बारे में.



  • 24 जुलाई 2023 सोमवार, अधिकमास सावन सोमवार व्रत (Adhikmaas Sawan Somwar Vrat 2023): अधिकमास का पहला और सावन महीना का तीसरा सोमवार व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा. यह सावन सोमवार व्रत बहुत ही खास होगा, क्योंकि इसमें कई शुभ योग बनेंगे, जिसमें महादेव की पूजा, व्रत और रुद्राभिषेक करना फलदायी रहेगा.

  • 25 जुलाई 2023 मंगलवार, मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023): मंगलवार 25 जुलाई को मां मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा. यह सावन महीने का चौथा मंगला गौरी व्रत होगा. बता दें कि सावन माह में पड़ने वाले मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. इस साल सावन में अधिकमास लगने के कारण कुल 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे. मंगला गौरी व्रत से मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और मंगल दोष भी दूर होता है.

  • 29 जुलाई 2023 शनिवार, पद्मिनी एकादशी व्रत (Padmini Ekadashi 2023): शनिवार 29 जुलाई को पद्मिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इसे कमला एकादशी भी कहते हैं. यह व्रत अधिकमास की एकादशी में पड़ती है. विशेषकर संतान प्राप्ति के लिए इस व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही इस दिन किए पूजा-व्रत से मृत्यु के बाद भगवान विष्णु के चरण कमलों में स्थान प्राप्त होता है.

  • 30 जुलाई 2023 रविवार, प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2023): सावन अधिकमास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को सावन का तीसरा प्रदोष व्रत रखा जाएगा. रविवार का दिन पड़ने से इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Adhik Maas Sawan Somwar 2023: अधिक मास का पहला सोमवार 24 जुलाई को, जानें क्यों सभी सावन सोमवारी में खास है ये





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.