Weekly Vrat Tyohar 2023 (28 August-02 September): सोमवार 28 अगस्त 2023 से नए सप्ताह की शुरुआत होगी. इस सप्ताह 28 अगस्त से 03 सितंबर यानी सोमवार से रविवार के बीच कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे. खास बात यह है कि, इस बीच जहां सावन माह की समाप्ति होगी वहीं भाद्रपद माह भी आरंभ हो जाएगा.
सप्ताह की शुरुआत में सावन के आखिरी सोमावर का व्रत रखा जाएगा. इसके साथ ही इस हफ्ते मंगला गौरी व्रत, भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, कजरी तीज आदि जैसे भी पर्व पड़ेंगे. ऐसे में यह हफ्ता व्रत-त्योहारों की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते एक के बाद एक पर्व रहेंगे. आइए जानते हैं 28 अगस्त- 03 सितंबर 2023 के बीच 7 दिनों का कैलेंडर.
- 28 अगस्त 2023 सोमवार, आखिरी सावन सोमवार और सोम प्रदोष व्रत (Last Sawan Somwar and Som Pradosh Vrat 2023): 28 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार का व्रत रखा जाएगा. भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए सावन का आखिरी सोमवार बहुत ही खास रहने वाला है. क्योंकि इसके बाद अब पूरे एक साल बाद ऐसा मौका मिलेगा. इसी के साथ सावन के आखिरी सोमवार के दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. सोमवार का दिन पड़ने से इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा.
सावन के आखिरी सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि, रवि, आयुष्मान और सौभाग्य योग का अद्भुत संयोग भी बनेगा है. वहीं प्रदोष व्रत की पूजा के लिए शाम 06:48 से रात 09:02 तक का समय शुभ रहेगा. - 29 अगस्त 2023 मंगलवार, मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat): सावन का आखिरी मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त को रखा जाएगा. अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और मंगल दोष से मुक्ति के लिए मंगला गौरी का व्रत बहुत खास माना जाता है. 29 अगस्त को आप मंगला गौरी व्रत की पूजा और विशेष उपायों को कर सकते हैं, क्योंकि इसके बाद अब अगले साल आपको मौका मिलेगा.
- 30 अगस्त 2023 बुधवार, रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा (Raksha Bandhan and Sawan Purnima): रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन बताया जा रहा है. लेकिन 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा. लेकिन 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहने के कारण आप 30 अगस्त रात 09:02 से 12:28 कर राखी बांध सकते हैं. वहीं अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:05 तक ही राखी बांधने का मुहूर्त है.
- 31 अगस्त 2023 गुरुवार, सावन पूर्णिमा स्नान-दान (Sawan Purnima): 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा का स्नान-दान किया जाएगा.
- 01 सितंबर 2023 शुक्रवार, भाद्रपद मास आरंभ (Bhadrapada Start): सितंबर महीने के पहले दिन ही भाद्रपद माह की शुरुआत भी होगी. इस दिन भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. भाद्रपद हिंदू कैलेंडर का छठा महीना होता है और यह भगवान कृष्ण की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. भाद्रपद के पूरे माह कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ते हैं.
- 02 सितंबर 2023 शनिवार , कजरी तीज (Kajari Teej): कजरी तीज या सातुड़ी तीज का व्रत महिलाएं 02 सितंबर को रखेंगी. यह व्रत सुहाग की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है.
- 3 सितंबर 2023, हेरंब संकष्टी चतुर्थी, बहुला चौथ (Heramba Sankashti Chaturthi and Bahula Chauth): भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी में गणपति और बहुला चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन लोग श्रीकृष्ण और गायों की पूजा करते हैं. इन दोनों व्रत के प्रभाव से संतान और धन सुख की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: 30 अगस्त को मनाया जायेगा रक्षाबंधन पर्व, लेकिन रहेगी भद्रा, जानें राखी बांधने का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.