Weekly Vrat Tyohar: इस हफ्ते के विशेष व्रत-त्योहार की देखें पूरी लिस्ट, संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें
Weekly Vrat Tyohar 2023 (5-11 June): 5 से 11 जून 2023 के दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ेंगे. इस हफ्ते से आषाढ़ महीने की शुरुआत हो जाएगी. साथ ही कालाष्टमी और संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा.
![Weekly Vrat Tyohar: इस हफ्ते के विशेष व्रत-त्योहार की देखें पूरी लिस्ट, संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें Weekly vrat tyohar 5 to 11 june 2023 ashadha month start kalashtami sankashti chaturthi important festival in this week Weekly Vrat Tyohar: इस हफ्ते के विशेष व्रत-त्योहार की देखें पूरी लिस्ट, संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/0bb57801b9e7897b17a4207fe88e059f1685860965737466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Vrat Tyohar 2023 (5 to 11 June): जून महीने की शुरुआत हो चुकी है और व्रत-त्योहार के लिहाज से यह महीना बहुत खास होने वाला है. बात करें जून माह के इस सप्ताह की तो 5 जून से 11 जून के दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं.
5 जून से आषाढ़ महीने की शुरुआत हो जाएगी, जोकि भगवान भोलेनाथ और श्रीहरि विष्णु की पूजा-अराधना के लिए विशेष फलदायी माना गया है. इसी के साथ इस महीने मासिक कालाष्टमी, संकष्टी चतुर्थी जैसे कई व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं, जिनका अपना विशेष महत्व है. इस तरह से धार्मिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह बहुत खास रहने वाला है. आइये जानते हैं 05 से 11 जून के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में.
- 05 जून 2023 सोमवार, आषाढ़ माह आरंभ (Ashadha Month Start 2023): 05 जून सोमवार के दिन से ही आषाढ़ महीने की शुरुआत हो रही है, जोकि 03 जुलाई को समाप्त होगी. सोमवार के दिन से आषाढ़ महीने की शुरुआत को काफी शुभ माना जा रहा है. शास्त्रों में इस माह को पूजा-पाठ और व्रत के लिए बहुत फलदायी माना गया है. मान्यता है कि आषाढ़ माह में किए पूजा-व्रत से परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इस माह पूजा-व्रत के साथ ही स्नान-दान का भी महत्व होता है.
- 07 जून 2023 बुधवार, संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2023): बुधवार के दिन कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. बुधवार और संकष्टी चतुर्थी दोनों ही दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित होता है. ऐसे में इस बार इस विशेष दिन में भगवान गणेश की पूजा की जाएगी और व्रत रखा जाएगा. संकष्टी चतुर्थी पर व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से भगवान गणेश की कृपा से बल, बुद्धि और धन की प्राप्ति होती है.
- 9 जून 2023 शुक्रवार, पंचक प्रारंभ (Panchak 2023): 9 जून से पंचक की शुरुआत हो जाएगी. 9 जून सुबह 06:02 से पंचक शुरू हो जाएगा और मंगलवार 13 जून दोपहर 01:32 तक रहेगा. हिंदू धर्म में पंचक के पांच दिनों को अशुभ माना जाता है और इस दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं.
- 10 जून 2023 शनिवार, मासिक कालाष्टमी (Kalashtami 2023): हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कालाष्टमी होती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान कालभैरव महाराज की उपासना की जाती है. इससे अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है और ग्रह-दोषों से भी मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें: Buddha Amritwani: दुख से दुखी हो गया है जीवन तो गौतम बुद्ध से जानिए कैसें दूर होगा दुख
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)