New Year 2022 Dos And Donts: साल 2021 (Year 2021) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण लगभग पूरी दुनिया के लिए ही काफी दुखभरा रहा है. अब नए साल को लेकर लोगों ने कई नई उम्मीदें लगा रखी हैं. नए संकल्प और इस उम्मीद के साथ नए साल 2022 (New Year 2022) में कदम रख रहे हैं कि आने वाले साल में कोरोना से छुटकारा मिल जाए. लोगों के जीवन में अब और दुख न आएं, जो उन्होंने साल 2021 में देखें हैं.
आने वाले साल को लेकर दुनियाभर में लोग बहुत उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस बात को जान लें कि नए साल के पहले दिन क्या करें और किन बातों को भूलकर भी न करें. ऐसा करने से आपको सालभर पछताना पड़ सकता है. आइए जानें.
साल 2022 के पहले दिन भूलकर भी न करें ये काम (Do Not Do These Things On Year 2022)
- नए साल के खास मौके पर न तो किसी बुजुर्ग का अपमान करें और न ही घर में किसी तरह का क्लेश करें. घर में शांति बनाए रखें.
- इस दिन काले कपड़ों को पहनने से परहेज करें. ऐसा माना जाता है कि इस रंग का पहले दिन प्रयोग साल भर परेशानी लेकर आता है.
- अकसर लोग नए साल की खुशी में शराब आदि पीते हैं, लेकिन इस दिन मांस और मदिरा का सेवन न करें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में आर्थिक संकट आता है.
- ऐसा भी माना जाता है कि साल के पहले दिन किसी को पैसे उधार न दें. ऐसा करने से आपको साल भर तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
- नए साल की पार्टी में ऐसे लोगों को शामिल न करें जो नकारात्मक सोच रखते हों.
- नए साल के मौके पर घर में अंधेरा न रखें. घर में की गई रोशनी आपके जीवन में भी उजाला लेकर आएगी. इसलिए घर को रोशन रखें.
- ऐसा मानना है कि नए साल पर पर्स को बिल्कुल खाली न रखें. ऐसा करने से साल भर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
साल 2022 के पहले दिन जरूर करें ये काम (Do These Things On Year 2021)
- साल 2022 की शुरुआत हनुमान जी की पूजा से करें.
- माना जाता है कि नए साल के पहले दिन लाल कपड़े पहनना शुभ होता है. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर ऊं या स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः Welcome 2022: नए साल पर कर्ज मुक्ति और मनचाही नौकरी पाना हो जाएगा आसान, बस कर लें ये उपाय
- नए साल पर किसी गरीब या जरूरतनंद को क्षमता अनुसार अनाज अवश्य दान करें. ऐसा करने से सालभर मां अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है.
- वहीं ऐसा भी माना जाता है कि साल के पहले दिन उगते सूर्य को ताबें के बर्तन में जल में गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करें. ऐसा करने से नौकरी में कामयाबी के लिए शुभ रहता है.
- साल की शुरुआत बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर आर्शीवाद अवश्य लें या फिर मंदिर जाकर पंडित जी का आशीर्वाद लें. भगवान को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लें. और नए साल की शुरुआत करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.