New Year 2022 Vastu Tips: घड़ी का व्यक्ति के जीवन में अहम रोल है. वक्त की कीमत जो समझता है, समय भी उसकी कीमत को समझता है. यानी घड़ी हमारी किस्मत को बदलने में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाती है. बीते हुए समय को वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन जो समय आने वाला है उसे खूबसूरत और अच्छा बनाया जा सकता है. आने वाले समय यानी साल 2022 को सुखमय बनाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ उपाय करता है. ऐसे में आप भी 1 जनवरी 2022 के दिन शुभ मुहूर्त में राशि के अनुसार रंग वाली घड़ी पहनें.
ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता जाएगा और धन की वर्षा होने लगेगी. राशि के अनुसार रंग का चुनाव कर उस रंग की घड़ी पहनने से किस्मत बदल जाएगी. वास्तु के अनुसार जीवन में घड़ी का अहम रोल होता है. जहां बंद घड़ी इंसान की तरक्की में बाधा बनती है, वहीं, रंगीन घड़ी व्यक्ति को करोड़पति बना सकती है. आइए जानते हैं किस राशि के जातक कौन से रंग की घड़ी पहनना अच्छा रहेगा.
नए साल पर पहनें इस रंग की घड़ी
मेषः ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि मेष राशि के जातकों को लाल रंग की पट्टी वाली घड़ी पहननी चाहिए. लाल रंग उनके लिए शुभ होता है. और ये इनकी किस्मत बदल सकता है.
वृषभः वृषभ राशि के जातकों को सफेद रंग की पट्टी वाली घड़ी पहनने की सलाह दी जाती है.
मिथुनः मिथुन राशि के लोग हरी कलर की पट्टी की घड़ी पहनें.
कर्कः कर्क राशि के जातकों को सफेद रंग की पट्टी वाली घड़ी पहनने की सलाह दी जाती है.
सिंहः ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सिंह राशि के जातक बेंगनी कलर की पट्टी वाली घड़ी पहन कर अपने किस्मत को बदल सकते हैं.
कन्याः वहीं, कन्या राशि के जातकों को सफेद कलर की घड़ी पहनने की सलाह दी जाती है.
तुलाः ज्योतिष के अनुसार तुला राशि के जातक नए साल के पहने दिन हाथ में सिल्वर कलर की घड़ी पहन सकते हैं.
वृश्चिकः वृश्चिक राशि के जातक ऑरेंज कलर की पट्टी वाली घड़ी पहनें. ऐसा करने से जल्द ही उन्हें जीवन में बदलाव नजर आएंगे.
धनुः धनु राशि के लोग पीले रंग की पट्टी वाली घड़ी पहनें. और फिर फर्क खुद ही देखें.
मकरः मकर राशि के जातकों को ज्योतिष शास्त्र में डायमंड कलर की घड़ी पहनने की सलाह दी जाती है.
कुंभः कुंभ राशि के जातक नीले कलर की पट्टी वाली घड़ी पहन सकते हैं. आने वाले दिनों में आर्थिक सुधार होगा.
मीनः वहीं, मीन राशि के लोगों को सुनहरे कलर की पट्टी वाली घड़ी पहनने के सलाह दी जाती है.
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि व्यक्ति को राशि स्वामी के मुताबिक ही किसी भी रंग को धारण करना चाहिए. इससे जातकों को जीवन में खुद ही बदलाव देखने को मिलते हैं. इस उपाय को करने के बाद धीरे-धीरे आपकी लाइफ में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होती चली जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.