Laddu Gopal: पूजा घर में कई देवी-देवताओं की मूर्तियां या तस्वीरें होती हैं और अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा या रख-रखाव की विधि में अंतर भी होता है. इन्हीं में एक है लड्डू गोपाल. लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri krishna) के बाल स्वरूप को कहा जाता है.


कई लोग घर पर लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं. कुछ लोग तो बच्चे की तरह रखकर लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं. लड्डू गोपाल की मूर्ति के साइज, श्रृंगार, भोग, पूजा की विधि आदि के बारे में तो कई लोगों को पता होता है. लेकिन उनके वस्त्रों को लेकर असमंजस में रहते हैं


लड्डू गोपाल को लोग सुंदर-सुंदर और रंग-बिरंगे कपड़े पहनाते हैं. कई लोग बाजार से वस्त्र खरीदते हैं तो कुछ खुद अपने हाथों से तैयार करते हैं. भक्त मौसम के अनुकूल भी लड्डू गोपाल को वस्त्र पहनाते हैं. लेकिन सवाल यह है कि लड्डू गोपाल के ऐसे वस्त्र जो पुराने हो जाएं, उनका हमें क्या करना चाहिए. आइये जानते हैं इसके बारे में


लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्र का क्या करें (Laddu Gopal ke purane kapdo ka Kya Karen)



  • सबसे पहले तो यह जान लें कि जो वस्त्र अधिक पुराने हो गए हों या फट गए हों, ऐसे वस्त्र लड्डू गोपाल को बिल्कुल न पहनाएं. क्योंकि ऐसे वस्त्र को खंडित माना जाता है.

  • लड्डू गोपाल के वस्त्र ईश्वर के वस्त्र होते हैं. इसलिए पुराने वस्त्र का निपटान भी धार्मिक विधि से करना चाहिए. लड्डू गोपाल के पुराने या कटे-फटे वस्त्रों (Old Clothes Of Laddu Gopal) को कभी रद्दी में डालने या कहीं भी फेंकने के बजाय आपको श्रद्धा और सम्मान के साथ संभालकर रखना चाहिए.

  • लड्डू गोपाल के वस्त्र बिल्कुल अच्छे हों तो आप इसे किसी धार्मिक संस्था आदि में दान भी कर सकते हैं. कई जगहों पर इन वस्त्रों का पुन: उपयोग किया जाता है.

  • वहीं लड्डू गोपाल के वस्त्र यदि अधिक पुराने हो जाएं और इसे घर पर न रखें तो धार्मिक विधि से किसी पवित्र नदी में वस्त्र का विसर्जन कर सकते हैं. 

  • पवित्र नदी के साथ ही आप लड्डू गोपाल के वस्त्रों का भूमि विसर्जन भी कर सकते हैं. इसके लिए आप मिट्टी में करीब 1 फीट का गड्ढा खोदकर वस्त्र को डाल दें और मिट्टी भरकर इसके ऊपर कोई पौधा लगा दें.


ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शुक्र का नीच राशि में जाना किस राशि को देगा अधिक टेंशन, जानें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.