Apara Ekadashi 2021 : ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार 6 जून 2021, रविवार को एकादशी की तिथि है. इस एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है.
अपरा एकादशी का अर्थ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपरा एकादशी का अर्थ अपार पुण्य. यानि इस दिन भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा और व्रत करने से व्यक्ति को अपार पुण्य प्राप्त होता है. इसीलिए इस अपरा एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में मान सम्मान, धन, वैभव और अरोग्य प्राप्त होता है. इसीलिए इस एकादशी का विशेष महत्व माना गया है.
अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि का आरंभ: 04:07 एएम, जून 05, 2021
एकादशी तिथि का समापन: 06:19 एएम, जून 06, 2021
एकादशी व्रत पारण समय: 05:12 ए एम से 07:59 ए एम, जून 07, 2021
06 जून का पंचांग (Panchang 06 June 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठ
पक्ष: कृष्ण
दिन: रविवार
तिथि: एकादशी - 06:22:06 तक
नक्षत्र: अश्विनी - 26:28:00 तक
करण: बालव - 06:22:06 तक, कौलव - 19:35:09 तक
योग: शोभन - 28:33:42 तक
सूर्योदय: 05:25:23 AM
सूर्यास्त: 19:10:58 PM
चन्द्रमा: मेष राशि
द्रिक ऋतु: ग्रीष्म
राहुकाल: 17:32:23 से 19:16:37 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय - अभिजीत मुहूर्त: 11:51:55 से 12:47:30 तक
दिशा शूल: पश्चिम
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 17:25:26 से 18:21:01 तक
कुलिक: 17:25:26 से 18:21:01 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 11:51:55 से 12:47:30 तक
यमघण्ट: 13:43:05 से 14:38:40 तक
कंटक: 10:00:44 से 10:56:20 तक
यमगण्ड: 12:19:43 से 14:03:56 तक
गुलिक काल: 15:48:10 से 17:32:23 तक