Kajari Teej 2022: कब है कजरी तीज? इस मुहूर्त में ऐसे करें पूजा, जानें महत्त्व
Kajari Teej 2022 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज (Kajari Teej 2022) मनाई जाती है. इस बार यह कजरी तीज 14 अगस्त 2022 रविवार को मनाई जाएगी.
Kajari Teej 2022 Date, Puja Muhurt: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक छठे माह भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का व्रत (Kajari Teej 2022 Vrat) रखा जाता है. इस व्रत में भगवान शिव (Lord Shiv) और माता पार्वती (Maa Parvati) की पूजा का विधान है. इस साल कजरी तीज का व्रत (Kajari Teej Vrat Date) 14 अगस्त 2022 रविवार को रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाओं का एक प्रमुख त्योहार होता है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. कजरी तीज को कजली तीज या सातूड़ी तीज भी कहा जाता है.
कजरी तीज 2022 शुभ मुहूर्त (Kajari Teej 2022 Shubh Muhurt)
पंचांग के मुताबिक भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 13 अगस्त, शनिवार की देर रात 12 बजकर 53 मिनट (14 अगस्त 12.53 AM) से शुरू हो रही है. यह तृतीया तिथि 14 अगस्त, रविवार को रात 10 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं कजरी तीज का व्रत 14 अगस्त 2022 को रविवार के दिन रखा जाएगा.
कजरी तीज का महत्व (Kajari Teej 2022 Importance)
कजली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु होने और उनके सुखमय जीवन के लिए व्रत रखती हैं. कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत मनचाहा वर पाने के लिए रखती हैं. कहा जाता है कि अगर कुंवारी कन्याएं कजरी तीज व्रत को रखती हैं और शाम के समय कजरी तीज की कथा का पाठ करती हैं तो भगवान भोलेनाथ उनकी मनचाहा वर प्राप्त करने की कामना पूरी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
कजरी तीज की पूजा विधि (Kajari Teej 2022 Puja Vidhi)
कजरी तीज के दिन व्रती प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ व साफ़ वस्त्र धारण करें. इसके बाद घर में मिट्टी या गोबर से एक गोल छोटा घेरा बना लें. इसमें कच्चा दूध और पानी डालें तथा उसके किनारे दीपक जलाएं. अब गोल घेरे के किनारे पर नीम की एक डाल लगा दें और उस पर चुन्नी ओढ़ा दें. तत्पश्चात सारी पूजन सामग्री जैसे कुमकुम, अक्षत, रोली, सिन्दूर और 16 सोलह श्रृंगार सामग्री आदि अर्पित करें और पूजन करें. रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रती व्रत खोलें.
Shani Dev: शनि की वक्र दृष्टि से महादेव भी नहीं भी बच सके थे, लेना पड़ा था हाथी का रूप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.