Kajari Teej 2021: महिलाओं के लिए अति महत्वपूर्ण कजरी तीज व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व पूजन सामग्री
Kajari Teej Vrat 2021 date: कजरी तीज का व्रत भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल कजरी तीज का व्रत 25 अगस्त, दिन बुधवार को है.
Kajari Teej Vrat 2021 Puja Vidhi Date: कजरी तीज व्रत 2021 महिलाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होता है. इसका इंतजार महिलाएं साल भर से करती हैं. कजरी तीज व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए समर्पित करती हैं. कजरी तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कमाना करती हैं और मां से इसका वरदान प्राप्त करती हैं.
कजरी तीज व्रत 2021 हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. साल 2021 में कजरी तीज 2021 व्रत 25 अगस्त दिन बुधवार को रखा जाएगा. कजरी तीज को कजली तीज 2021, बूढ़ी तीज 2021 और सातूड़ी तीज 2021 के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं सज-संवरकर निर्जला व्रत रहकर पति के दीर्घायु के लिए पूजा करती हैं.
कजरी तीज व्रत 2021 शुभ मुहूर्त
- तृतीया तिथि प्रारंभ- शाम 4 बजकर 05 मिनट से (24 अगस्त)
- तृतीया तिथि समाप्त - शाम 04 बजकर 18 मिनट तक (25 अगस्त)
कजरी तीज पूजा विधि
कजरी तीज के दिन महिलाएं प्रातःकाल स्नान के बाद भगवान शिव और माता गौरी की मिट्टी या गाय के गोबर की मूर्ति बना लें. या फिर बाजार से भगवान शिव व गौरी माता की मूर्ति खरीद कर लायें. अब पूजा चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर व्रती महिलाएं माता गौरी और भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद शिव-गौरी का विधि विधान से पूजन करें. पूजन के दौरान माता गौरी को सुहाग के 16 सामग्री चढ़ाएं. जबकि भगवान शिव को बेल पत्र, गाय का दूध, मदारका फूल, गंगा जल, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें. इसके बाद शिव-गौरी की कथा सुनें. अब धूप और दीप जलाकर आरती करें. शाम को चन्द्रमा के दर्शन के बाद व्रत का पारण करें.
कजरी तीज व्रत का महत्व (Kajari Teej 2021}
महिलाओं के व्रत और पूजन से प्रसन्न होकर भगवान शिव और माता पार्वती उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. महादेव और माता पार्वती की कृपा से सुखी वैवाहिक जीवन जीने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मान्यता है कि अगर किसी लड़की के विवाह में कोई बाधा आ रही है तो इस व्रत को जरूर रखे. भगवान शिव इस बाधा को खत्म करेंगे.