Ashad Month 2021: आषाढ़ का महीना कब से आरंभ हो रहा है? इसी महीने निकाली जाती है जगन्नाथ जी की यात्रा
ज्येष्ठ का मास समाप्त होने जा रहा है. अब आषाढ़ का महीना(Ashad Month 2021) आरंभ होगा.श्री जग्गनाथ जी की यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2021) आषाढ़ के महीने में ही आयोजित की जाती है.आषाढ़ मास(Ashad Mas) का जानते हैं महत्व.

Ashad Month 2021: ज्येष्ठ मास समापन की तरफ बढ़ रहा है. पूर्णिमा की तिथि को ज्येष्ठ मास का समापन होने जा रहा है. इसके बाद आषाढ़ का महीना आरंभ होगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास को चौथा महीना माना गया है. आषाढ़ मास को सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला बताया गया है.
आषाढ़ मास कब आरंभ हो रहा है? (Ashad Month 2021)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का आरंभ 25 जून 2021 से हो रहा है. 24 जुलाई 2021 को आषाढ़ मास का समापन होगा. इस मास में जल और सूर्य देव की उपासना की जाती है. आषाढ़ मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है.
आषाढ़ मास का महत्व
आषाढ़ मास का विशेष महत्व बताया गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस मास में सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आषाढ़ के मास में स्वच्छ जल ग्रहण करना चाहिए. आषाढ़ मास में वर्षा ऋतु का आरंभ होता है. कृषि के लिए ये मास बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आयोजित की जाती है.
आषाढ़ मास के व्रत और पर्व (Fast and Festivals in Aashadh Month)
- 27 जून 2021: गणेश चतुर्थी व्रत.
- 28 जून 2021: पंचक काल प्रारंभ.
- 02 जुलाई 2021: सीतलाष्टमी
- 03 जून 2021: पंचक का समापन.
- 05 जुलाई 2021: योगिनी एकादशी व्रत.
- 07 जुलाई 2021: प्रदोष व्रत.
- 08 जुलाई 2021: मासिक शिवरात्रि.
- 09 जुलाई 2021: अमावस्या तिथि.
- 11 जुलाई 2021: गुप्त नवरात्रि प्रारंभ.
- 12 जुलाई 2021: श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा प्रारंभ.
- 13 जुलाई 2021: विनायक चतुर्दशी व्रत.
- 16 जुलाई 2021: कर्क संक्रांति.
- 18 जुलाई 2021: गुप्त नवरात्रि पारण.
- 19 जुलाई 2021: आशा दशमी का व्रत रहेगा.
- 20 जुलाई 2021: ईद उल अजहा.
- 20 जुलाई 2021: हरिशयनी एकादशी.
- 21 जुलाई 2021: प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी.
- 22 जुलाई 2021: विजया पार्वती व्रत.
- 24 जुलाई 2021: पूर्णिमा व्रत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

