Shani Jayanti 2021: शनिदेव(Shanidev) कर्म के देवता माने जाते हैं. जो इंसान को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ऐसे में इंसान को अपनी जिंदगी में सदैव अच्छे कर्म ही करने चाहिए ताकि उसी के अनुरूप आपको फल भी मिल सके. वहीं अगर हर शनिवार(shanivar) को शनिदेव की पूजा(Shani dev Puja) की जाए तो उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है लेकिन किसी भी कारण से अगर हर शनिवार पूजा संभव न हो तो शनि जयंती(Shani Jayanti) के दिन थोड़ा वक्त जरूर निकालें जिससे अत्यंत लाभ प्राप्त किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनिदेव का जन्म हुआ था. जो इस बार 10 जून को है. 


शनि जयंती पर करें शनिदेव की विशेष पूजा
शनिदेव की और भी कृपा हासिल करनी हो तो उनकी विशेष  पूजा शनि जयंती के दिन जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से और भी उत्तम फल प्राप्त किए जा सकते हैं. इस दिन शनि से जुड़ी चीज़ों के दान जरूर करें. 10 जून को आप भी काले कपड़े, काले तिल, सरसों के तेल का दान कर पुण्य कमा सकते हैं. 


घर में न रखें शनिदेव की मूर्ति
एक बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए वो ये कि शनिदेव की पूजा कभी भी घर पर उनकी मूर्ति रखकर नहीं करनी चाहिए. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि शनि की कोई मूर्ति या पूजा घर के मंदिर में या घर की दीवार पर नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करना वर्जित माना गया है. इसका कारण है शनि देव को मिला श्राप जिसके मुताबिक वो जिस किसी पर दृष्टि डालेंगे तो उसका जीवन नकारात्मक रूप से प्रभावित होगा. इसलिए घर में उनकी मूर्ति व पूजा नहीं रखी जाती. मंदिर में जाकर ही शनिदेव की पूजा की जाती है. 


ऐसे करें पूजा
अगर आप मंदिर में शनिदेव की पूजा करने जा रहे हैं तो भूलकर भी शनिदेव के चेहरे(खासकर आंखों) में देखकर पूजा नहीं करनी चाहिए बल्कि चेहरे की बजाय शनिदेव के पैरों की तरफ देखना चाहिए. 


ये भी पढ़ेंः Vat Savitri Vrat: 10 जून को वट सावित्री व्रत के दिन ही लगने जा रहा है साल का पहला Surya Grahan, जान लें ये जरूरी बातें