Sawan Somwar 2021: कब है सावन का पहला सोमवार, जानें इसका महत्व और सावन में कैसे करें महादेव की पूजा
Sawan Somwar 2021: सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होने वाला है. धार्मिक दृष्टि से सावन के सोमवार का अति महत्वपूर्ण स्थान है. इसमें भगवान शिव की पूजा की जाती है.
![Sawan Somwar 2021: कब है सावन का पहला सोमवार, जानें इसका महत्व और सावन में कैसे करें महादेव की पूजा when is the first monday of sawan 2021 know its importance and puja vidhi of mahadev in Shrawan Mass Sawan Somwar 2021: कब है सावन का पहला सोमवार, जानें इसका महत्व और सावन में कैसे करें महादेव की पूजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/331ddbc46b8f680516a959590f733f82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan Somwar 2021: हिंदू धर्म शास्त्रों में सावन के सोमवार का बहुत महत्त्व बताया गया है. सावन का महीना भगवान शिव का बेहद प्रिय महीना है. यह महीना देवों के देव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है. इस माह में कई पर्व व त्योहार पड़ते हैं. इसके कारण यह महीना काफी उत्सव भरा हुआ होता है. इस माह के व्रतों में सोमवार का व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस बार सावन के इस महीने में कुल 4 चार सोमवार पड़ रहें हैं. सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. इससे भक्ति पर भगवान शिव की कृपा बरसती है. परिणाम स्वरूप भक्त के सभी मनोरथ पूरे होते हैं. आइये जानें सावन के प्रत्येक सोमवार की लिस्ट:
सावन सोमवार 2021 (Sawan Somvar 2021 Start Date)
वैसे तो सावन के सभी सोमवार महत्वपूर्ण होते हैं, परन्तु पहले और अंतिम सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. सोमवार के व्रत में पूजन विधि और अनुशासन का विशेषध्यान रखना चाहिए. तभी सावन सोमवार व्रत का पूरा लाभ प्राप्त होता है.
- पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
- दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021
- तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
- चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021
सावन सोमवार का महत्व (Sawan Importance)
शास्त्रों की मान्यता है कि सावन के महीने भगवान शिव की विशेष उपसाना की जाती है. श्रावण मास में शास्त्रों का अध्ययन करना, पवित्र ग्रंथों को सुनना अत्यंत शुभ एवं फलदायी बताया गया है. इस माह में धर्मिक कार्यों को करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है और मन व चित्त दोनों शांत रहते हैं. भगवान शिव की कृपा से भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)