साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण आज लगने जा रहा है. यह अनूठा चंद्रग्रहण होगा. यह चंद्रग्रहण एक खास खागोलीय घटना होगी क्योंकि एक ही बार में सुपरमून, पूर्ण चंद्रग्रहण और रेड ब्लड मून (Red Blood Moon) होगा. आज ही वैशाख मास की पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा होने से यह चंद्रग्रहण बहुत ही खास हो गया है.


चंद्रग्रहण को लेकर लोगों में मन में यह सवाल रहता है रहता है कि इसे खुली या नग्न आंखों से देखना चाहिए या नहीं. खुली आंखों से देखने से कहीं आंखो रोशनी कम या फिर खराब तो नहीं हो जाएगी. विज्ञान चंद्रग्रहण को एक खागोलीय घटना मानता है. मिड नॉर्थ कोस्ट एस्ट्रोनॉमी के डेविड रेनेके के मुताबिक, चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखने से कोई नुकसान नहीं होता है और यह सूर्यग्रहण से अलग होता है. चंद्रग्रहण को देखने के लिए किसी चश्में या प्रोटेक्टिव फिल्टर्स की आवश्यकता नहीं होती है और खुली आंखों से चांद का दीदार किया जा सकता है. बैनर क्रीक साइंस सेंटर के डायरेक्टर माइक फोर्ड का भी कहना है कि चंद्रग्रहण, सूर्य ग्रहण के विपरीत खुली आंखों से देखने के लिए सेफ है.


दोपहर 2.17 बजे लगेगा चंद्रग्रहण 
चंद्रग्रहण आज दोपहर 02 बजकर 17 मिनट पर लगेगा जो कि शाम को 07 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण का कोई सूतक काल नहीं होगा. 


क्या है रेड ब्लड मून?  
आज का चंद्रग्रहण एक खास खगोलीय घटना होगी क्योंकि एक ही बार में सुपरमून, चंद्र ग्रहण और लाल रक्त चंद्रमा (Red Blood Moon) होगा. जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो चंद्रग्रहण होता है. इस स्थिति के कारण पृथ्वी की छाया चांद की पूरी रोशनी को ढक लेती है.ऐसे में सूर्य की रोशनी पृथ्वी की वायुमंडल से टकराकर जब रोशनी चांद पर पड़ती है तो चांद चमकीला हो जाता है. जब चांद धीरे-धीरे धरती के पीछे पहुंचता है तो उसका रंग अधिक गहरा हो जाता है और तांबे के रंग जैसा यानी गहरा लाल दिखने लगता है. इस रंग के कारण इसे ब्लड मून (Blood Moon) कहा जाता है.


यह भी पढ़ें


Lunar Eclipse 2021: भारत में ग्रहण का समय और दिखाई देने वाली जगहों को जानें, सुपर ब्लड मून की है ये खबर


26 May 2021: पंचांग के अनुसार जानें चंद्र ग्रहण के समय शनिदेव, बृहस्पति और ग्रहों के सेनापति मंगल की स्थिति