Astro Tips: बात यदि सुख शांति की करें तो उसका भौतिक वस्तुगत संबंध शयनकक्ष से होता है. जहां पर व्यक्ति आराम एवं निद्रा सुख की प्राप्ति करता है. पिछले दिनों शैय्या के विषय में हम लोग विस्तार से समझ चुके हैं. आज हम लोग चादर की डिजाइन का अलग अलग राशियों पर क्या प्रभाव पड़ता है यह जानते हैं. उसका रंग कैसा हो, प्रिंट कैसा हो, कलर कॉम्बिनेशन कैसा हो, इस बात का यदि बेडशीट खरीदते समय हम ध्यान रखें तो हम अपनी राशि के अनुकूल डिजाइन पसंद कर सकते हैं. किस प्रकार करें बेडशीट का चुनाव यह समझते हैं-
राशि के अनुसार कैसी बेडशीट रहेगी बेड के लिए फिट-
मेष- मेष राशि वालों के लिए गुलाबी, लाल रंग की बेडशीट पर सोना सुकून देने वाला होता है.
वृष- इस राशि के लोग यदि सिल्वर, लाइट ग्रे और रेशमी कपड़े की बेडशीट का उपयोग करें तो ऐसे लोगों पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
मिथुन- यदि बेडशीट में प्रेमी युगल का चित्र बना हो तो ऐसी बेडशीट मिथुन राशि वाले लोगों के लिए अच्छी मानी जाती है. इस राशि के लोगों को हल्का पिस्ता रंग, स्पोर्टी लुक वाली बेडशीट और कार्टून बनी बेडशीट का प्रयोग कर सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि वालों के लिए गुलाबी, पीला, सफेद या रंगों के कांबिनेशन वाली बेडशीट बेस्ट साबित होती है.
सिंह- इस राशि के लोग यदि क्रीम और रेड कलर की बेडशीट का प्रयोग करें तो इनके लिए अच्छा होता है.
कन्या- यदि बेडशीट का फैब्रिक सॉफ्ट हो तो ऐसी बेडशीट कन्या राशि के लोग उपयोग में ले सकते हैं. हल्के हरे रंग की बेडशीट का इस्तेमाल इनको सुकून की नींद प्रदान करने वाली हो सकती है.
तुला- सिल्वर रंग, 3-डी लुक वाली बेडशीट तुला राशि के लोगों के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. तुला राशि के लोगों के लिए यह सलाह है कि जब भी वे अपने कमरे में सोएं तो कमरे का वातावरण सुगंधित रखें.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों के लिए गुलाबी, लाल रंग की बेडशीट अच्छी मानी जाती है. इस राशि के लोगों को हरे रंग की बेडशीट पर सोने से बचना चाहिए.
धनु- धनु राशि के लोगों के लिए सॉलिड रंग की बेडशीट ठीक होती है, इस राशि के लोग मल्टी कलर की बेडशीट के प्रयोग से बचें.
मकर- हल्का नीला, सिल्वर और नेवी ब्लू कलर मकर लग्न के लोगों के लिए शुभ फल देने वाला होता है.
कुंभ- पीकॉक ब्लू और सिल्वर कलर की बेडशीट का प्रयोग कुंभ लग्न के लिए अच्छा माना जाता है. इस राशि के लोगों को मोर पंख की डिजाइन वाली बेडशीट ज्यादा प्रयोग में लेनी चाहिए.
मीन- मीन राशि के लोगों को हल्का पीला, सिल्वर और मल्टी कलर की बेडशीट का प्रयोग अधिक करना चाहिए. मीन एक मोक्षकारक राशि है इसलिए इस राशि के लोगों काे सिल्वर और सफेद रंग के प्रयोग से बचना चाहिए.
कैसी हो बेडशीट की डिजाइन-
- यदि वनस्पति प्रिंट वाली बेडशीट की बात करें तो बेडशीट ऐसी होनी चाहिए जिसमें सूखे पेड़, कांटेदार पेड़, पतझड़ का डिजाइन न हो. ऐसे प्रिंट रोग देने वाले होते हैं. यदि रोग पहले से है तो स्वास्थ्य लाभ मिलने में विलंब होता है.
- फूलों वाली बेडशीट बिछा सकते हैं, ऐसी बेडशीट फूलों की सेज का अनुभव कराती है और मन को प्रसन्न कराने वाली होती है.
- क्रूर जानवरों और पशु-पक्षियों के प्रिंट जैसे - बाघ, चीता, लोमड़ी, बाज इत्यादि की बेडशीट नहीं बिछानी चाहिए. ऐसी बेडशीट पर सोना क्रोध को बढ़ावा देने वाला होता है.
- चाकू, बंदूक, तोप इत्यादि की डिजाइन वाली बेडशीट भी मन में अशांति पैदा करती है.
- जिस बेडशीट में वाद्य यंत्र जैसे - तबला, गिटार , हारमोनियम इत्यादि इत्यादि की डिजाइन बना हो वह भी शांतिपूर्ण नींद को भंग करने वाली होती है.
- जिन बेडशीट में किसी देश का झंडा बना होता है, ऐसी बेडशीट का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
सिविल सर्विस में ये ग्रह दिलाते हैं सफलता, कुंडली में कमजोर हैं तो करें ये उपाय