नई दिल्ली: कर्ज एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उटानी पड़ती है. कर्ज का बोझ वही समझ सकता है जिसके उपर यह हो. कई बार तो कर्ज न चुका पाने के कारण कई लोग आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बताने जा रहे हैं कि अगर आपने भी कर्ज लिया है और वह नहीं उतर रहा तो कौन सा उपाय आपको कर्ज से छुटकारा दिलाएगा. हम मेष से मीन तक एक-एक राशि की बात करेंगे और बताएंगे कि राशि के अनुसार क्या उपाय करने से तुरंत कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.


मेष राशि (Aries Horoscope) – अगर आपकी राशि मेष है और आप कर्ज से परेशान हैं तो आपको इससे छुटकारा पाने के लिए गणेश भगवान की पूजा करनी चाहिए. इससे आपको निश्चित लाभ मिलेगा.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- वृषभ राशि वालों को मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. लक्ष्मी मां को लाल फूल अर्पित करने से उन्हें कर्ज से छुटकारा मिलेगा.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope) –मिथुन राशि के लोग सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें, इससे लाभ होगा.


कर्क राशि (Cancer Horoscope) – इस राशि के लोगों को केले के पेड़ की पूजा करने से लाभ मिलेगा.खासकर गुरुवार के दिन केले की वृक्ष की पूजा करनी चाहिए.


सिंह राशि (Leo Horoscope) – आपकी सिंह राशि है और आप कर्ज से परेशान हैं तो शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के निचे एक दिया जलाएं.


कन्या राशि (Virgo Horoscope) – इस राशि के लोगों को धन प्राप्ति के लिए भगवान शिव को जल अर्पित करना चाहिए.


तुला राशि (Libra Horoscope) – तुला राशि वालों की बात करें तो इन्हें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) – कहते हैं कि सूर्य और तुलसी को जल अर्पित करने से लाभ होता है. ऐसा ही इस राशि के लोगों को भी करना चाहिए..


धनु राशि (Sagittarius Horoscope) – भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इससे कर्ज से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही धन का लाभ भी होगा.


मकर राशि (Capricorn Horoscope) – बुधवार के दिन गणेश जी को हरी इलाइची अर्पित करने से लाभ होगा.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) – शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करने से फायदा होगा. सोमवार को जरूर करें.


मीन राशि (Pisces Horoscope) – सूर्य देव को जल चढाने से कर्ज मुक्ति मिलेगी.