Samudrik Shastra, White Spot on Nails: हस्तरेखा के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इसमें हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के भाग्य और भविष्य के बारे में जाना जाता है. लेकिन केवल हाथ की रेखाएं ही नहीं बल्कि नाखून के निशान का भी व्यक्ति के भाग्य पर गहरा असर पड़ता है. जी हां, नाखून के सफदे धब्बे या निशान आपके किस्मत का हाल बयां करते हैं.


सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाखून पर सफेद निशान या धब्बे से भविष्य के शुभ-अशुभ संकेत मिलते हैं. कुछ लोगों के लिए यह निशान बहुत भाग्यशाली भी माना जाता है. वहीं अलग-अलग उंगलियों पर बने निशान का प्रभाव और महत्व भी अलग होता है. जानते हैं नाखून के सफदे निशान के अर्थ और संकेत.


अलग-अलग उंगलियों पर सफेद निशान के शुभ-अशुभ संकेत



  • अंगूठे का नाखून: ज्योतिष के अनुसार हाथ के अंगूठे वाले नाखून में सफेद धब्बा या निशान होना शुभ बताया गया है. माना जाता है कि ऐसे लोग रिश्‍ते निभाने में पूरी तरह समर्पित होते हैं.

  • तर्जनी अंगुली: तर्जनी अंगुली के नाखून पर सफेद रंग का निशान होना बहुत शुभ बताया गया है. ऐसे लोगों को व्‍यापार में खूब लाभ मिलता है और ये लोग सुखी जीवन व्यतीत करते हैं.

  • मध्यमा अंगुली: हाथ की मध्यमा उंगली यानी बीच वाली उंगली के नाखून में सफेद रंग का निशान या धब्बा वाले व्‍यक्ति जीवन में खूब यात्राएं करते हैं. इस निशान से उन्हें लाभदायी फल प्राप्त होते हैं.

  • अनामिका अंगुली: अनामिका उंगली, जिसे रिंग फिंगर भी कहते हैं. इस अंगुली की नाखून पर सफेद रंग का धब्बा होना इस बात का संकेत माना जाता है कि व्यक्ति को अपार धन और सुख-सुविधा वाली जिंदगी मिलेगी. 

  • कनिष्ठा अगुली: कनिष्ठा यानी हाथ की सबसे छोटी अंगुली के नाखून पर सफेद रंग का धब्बा या फिर निशान इस बात का संकेत है कि व्‍यक्ति को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी.


नाखून की बनावट पर क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति के हाथ के नाखून गुलाबी, चिकने और कोमल होते हैं. उनका जीवन बहुत ही सुख-समृद्धि और सफलता प्रदान करने वाला होता है.नाखून की ऐसी बानवट को शुभ माना जाता है. वहीं पतले, कमजोर, खुरदुरे नाखूनों को अशुभ माना गया है. लंबे नाखूनों को अच्छा नहीं माना जाता है, यह क्रूरता और आक्रमकता की निशानी माने जाते है. इसके बजाय छोटे नाखून को बहुत की अच्छा माना गया है, ऐसे लोगों में अद्भुत तार्किक शक्ति की क्षमता होती है. वहीं बेरंग नाखून वाले व्यक्ति बहुत चालबाज प्रवृत्ति के माने जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर बनेगा महायोग, राशि के अनुसार करें पूजा और दान, मिलेगा यश-कीर्ति और सम्मान









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.