अर्जन वैली कौन हैं? ‘Animal’ के इस गाने का गुरु गोविंद सिंह से क्या है कनेक्शन? जानें
Arjan Valley: रणबीर कपूर फिल्म एनिमल रिलीज हो चुकी है और दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी है. इसका गाना अर्जन वैली दर्शकों की जुबां पर है. लेकिन इसका गुरु गोविंद सिंह से क्या कनेक्शन है, आइये जानते हैं.
Arjan Valley: रणबीर कपूर,अनिल कपूर,रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज की गई है.
फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा हैं और इसे सेंसर बोर्ड ने 'A' रेटिंग दी है. फिल्म के साथ ही इसके गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. पांच भाषाओं में रिलीज हुई एनिमल के लिए गाने भी अलग-अलग बने हैं. ‘अर्जन वैली ने पैर जोड़ के गंडासी मारी.....’ फिल्म का यह गाना हर किसी की जुबां पर चढ़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आखिर कौन है असली अर्जन वैली और क्या है इसका गुरु गोविंद सिंह से कनेक्शन?
कौन हैं असली अर्जन वैली
- अर्जन वैली का इतिहास सिख से जुड़ा हुआ है. एनिमल के गाने को पंजाबी फोक आर्टिस्ट कुलदीप मानक ने कंपोज किया, जोकि सिख मिलिट्री कमांडर हरि सिंह नलवा के बेटे अर्जन सिंह नलवा के जीवन पर आधारित है.
- हरि सिंह नलवा 1825-1837 तक सिख खलसा सेना के कमांडर इन चीफ थे. उनके छोटे बेटे अर्जन सिंह ने पिता की मौत के बाद उनकी कमान संभाली और मुगलों के खिलाफ जंग लड़ी.
- एनिमल में अर्जल वैली गाना ढाडी-वार संगीत पर बनाया गया, जिसे गुरु गोविंद सिंह ने मुगलों से लड़ते समय अपने लोगों में साहस पैदा करने के लिए गाया था. यह गाना एक युद्धघोष के समान था. इस गाने को मशहूर पंजाबी आर्टिस्ट भूपिंदर बब्बल ने लिखा और गाया भी है.
अर्जन वैली गाने का क्या है मतलब
- एनिमल फिल्म के गाने अर्जन वैली का मतलब यह है कि, किस तरह से अर्जन सिंह नलवा ने अपनी गंडासी यानी कुल्हाड़ी से युद्ध भूमि में तबाही मचाई.
- अर्जन वैली ने पैर जोड़कर गंडासी मारी’ इसका मतलब है कि, अर्जन वैली ने पूरी ताकत से अपने पैर जोड़कर कुल्हाड़ी मारी
- अर्जन वैली गाने की पहली लाइन 'हो खड़े विच डांग खड़के, ओथे हो गई लड़ाई भारी' का मतलब है- भीड़ में लड़ाई हो रही है.
- अर्जन वैली गाने में युद्ध की इंटेंसिटी और युद्ध भूमि पर बहने वाले खूब का जिक्र करते हुए सिख योद्धाओं की तुलना बैल से की गई है.
- गाने के आखिर में अर्जन की तुलना शेर से की जाती है और कहा जाता है कि, शेर जेरा रौब जट दा ठल्ले रख दा पुलिस सरकारी. यानी वह पुलिस और सरकार को अपने पांव तले रखता है.
- एनिमल का अर्जल वैली गाना अर्जल सिंह नलवा और फिल्म के अहम किरदार अर्जुन के बीच की समानता को भी दर्शाता है.
https://t.co/YtkcdKZWqR
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) June 11, 2023
ਅਰਜਣ ਵੈਲੀ ਨੇ ਪੈਰ ਜੋੜ ਕੇ ਗੰਡਾਸੀ ਮਾਰੀ 😎
Savaad Leya Taa.. #RanbirKapoor #SandeepReddyVanga ✊🏽
Fire Vocal 🔥 #BhupinderBabbal
ये भी पढ़ें: Animal: ‘एनिमल’ हिट या उम्मीदों पर फिरेगा पानी, ग्रहों की चाल से जानें रणबीर कपूर की इस फिल्म की हकीकत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.