Kalki Avatar: 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) सिनेमाघरों में कमाल कर रही है, देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी कल्कि झंडे गाड़ रही है. ये तो हुई फिल्म की बात लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर कल्कि है कौन ? भगवान कल्कि के अवतार को लेकर कई भविष्यवाणी हो चुकी है. हिंदू धर्म में कल्कि के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई है. आइए जानते हैं कल्कि अवतार की रोचक बातें.


कौन हैं भगवान कल्कि ? (Who is Kalki Avatar)


भगवान कल्कि को विष्णु जी का 10वां और आखिर अवतार माना जाता है. पुराणों के अनुसार कलियुग के अंत में भगवान विष्णु कल्कि रूप में अवतार लेंगे. मान्यता है कि जब अर्धम चरम पर होगा तब सतयुग के पुन: स्थापना ये अवतार होगा. कल्कि अवतार लेकर श्रीहरि धरती से पापियों का नाश करेंगे और फिर धर्म की जीत का परचम लहराएगा.


कल्कि अवतार को लेकर भविष्यवाणी


कल्कि अवतार को लेकर कई भविष्यवाणी हो चुकी है. ये अवतार 64 कलाओं से पूर्ण होगा. पुराणों के अनुसार भगवान कल्कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण परिवार में जन्म लेंगे. देवदत्त नाम के सफेद घोड़े पर सवार होकर भगवान कल्कि दुष्टों का नाश करेंगे.


पुराणों में कल्कि अवतार (Kalki avatar in Purana)


श्रीमद्भागवत महापुराण के 12वें स्कंद के 24वें श्लोक में है, कल्कि अवतार के बारे में बताया गया है.


सम्भल ग्राम मुख्यस्य, ब्राह्मणस्य महात्मनः।


भवने विष्णु यशसः कल्किः प्रादुर्भविष्यति।।


अर्थात -  इसके अनुसार गुरु, सूर्य और चंद्रमा जब एकसाथ पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो संभल गांव में विष्णुयशा नाम के एक ब्राह्मण परिवार में भगवान कल्कि का जन्म होगा. भगवान कल्कि के पिता भगवान विष्णु के भक्त होंगे, वेदों और पुराणों के ज्ञाता होंगे और तब भगवान कल्कि उनके घर जन्म लेकर पाप का अंत करेंगे.


Sawan 2024: सावन को आने दो, जानें कब से शुरू हो रहा है सावन का पवित्र महीना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.