Mahakumbh 2025: स्वामी कैलाशानंद गिरी कौन है, जिन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी ने बनाया आध्यात्मिक गुरु
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में साधु-संतों का सैलाब उमड़ा है. यहां बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी आस्था की डुबकी लगाई. आखिर कौन है स्वामी कैलाशानंद गिरी जिन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी ने बनाया अपना गुरु
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज दूसरा शाही स्नान था, जिसमें करीब 60 लाख लोगों ने प्रयागराज के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई. सनातन धर्म के इस पावन आयोजन में देश-विदेश से कई हिस्तियां भी संगम किनारे कल्पवास के लिए आईं हैं, इन्हीं में से एक है स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल.
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल के को-फाउंडर रहे दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल स्वामी महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में यहां कल्पवास करेंगी. कौन हैं स्वामी कैलाशानंद गिरी, जिन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने बनाया आध्यात्मिक गुरु.
कौन है स्वामी कैलाशानंद गिरी ? (Who is swami kailashanand giri)
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी निरंजनी अखाड़ा का पीठाधीश्वर हैं. वे जिस तरह से किसी भी देश में प्रधानमंत्री के ऊपर राष्ट्रपति होता है, उसी तरह से संतों में भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के समक्ष एक उपाधि होती है.
संतों में शंकराचार्य का पद सबसे बड़ा होता है. इन्हें संतों का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. शंकराचार्य के बाद सभी 13 अखाड़ों के अपने-अपने आचार्य महामंडलेश्वर होते हैं. स्वामी कैलाशानंद साल 2021 में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बने. इससे पहले वे अग्नि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पर आसीन थे.
स्वामी कैलाशनंद गिरी जी की जीवनी
1976 में बिहार के जमुई में स्वामी कैलाशानंद गिरि का जन्म एक. मध्यम परिवार में हुआ. इन्होंने बचपन में ही घर त्यागकर धर्म का रास्ता चुन लिया था. वे भगवान की भक्ति में इस कदर रम गए कि फिर कभी परिवार की तरफ देखा ही नहीं. महामंडलेश्वर बनने के लिए व्यक्ति को मोह-माया त्याना होता है, खुद का पिंडदान करना होता है और अनेकों कठिन तपस्या से गुजरना पड़ता है.
कई नामचीन हस्तियां स्वामी कैलाशानंद की भक्त
स्वामी कैलाशानंद फिलहाल हरिद्वार स्थित काली मंदिर के प्रमुख हैं. अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, रैपर हनी सिंह, सुरैश रैन, ऋषभ पंत, कंगना रनौत आदि कई बड़े कालाकार और पॉलिटिशियन स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद ले चुके हैं.
एप्पल के को-फाउंडर की पत्नी को दिया अपना गोत्र
एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी स्वामी कैलाशानंद को अपना आध्यात्मिक गुरु मानती हैं. स्वामी कैलाशानंद ने लॉरेन को अपना गोत्र देकर एक नई दिशा दिखाई है, यहां तक कि उन्हें एक नया नाम दिया है ‘कमला’.
Mahakumbh 2025 Shahi Snan: मकर संक्रांति के बाद अगला शाही स्नान कब, नोट कर लें डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.