Kala Dhaga : आखिर क्यों बांधते हैं पैर में काला धागा, क्या है इसको बांधने के नियम और फायदें, जानें
Kala Dhaga: काला धागा पहनना आज के समय में फैशन हो गया है, छोटा बड़ा सब उम्र के लोग इसको पहनते हैं. आइये जानते हैं सुरेश श्रीमाली जी से काले धागे को बांधने के नियम और इसके फायदे.
Kala Dhaga: हर काम को करने की कुछ ना कुछ वजह होती है, इसीलिए हम उस काम को करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा पहनने के कुछ नियम होते हैं. इन नियमों का पालन न करने पर कुछ बुरे प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए काला धागा बांधते समय इन नियमों का पालन जरुर करें.
काला धागा बांधने के नियम
- काले धागे को हमेशा 9 गांठ बांधने के बाद ही पहनना चाहिए. जिस हाथ या पैर में काला धागा बंधा हो, उस रंग के किसी अन्य धागे को न बांधें.
- काले धागे को केवल शुभ मुहूर्त में बांधना चाहिए. अगर आप शुभ समय नहीं पहन पा रहे हैं, तो आप इसके लिए किसी ज्योतिषी से संपर्क कर सकते हैं.
- काला रंग शनि ग्रह का होता है. इसलिए, काला धागा पहनने से आपकी कुंडली में शनि दोष के ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाती है.
- इसे पहनने के बाद हर दिन गायत्री मंत्र का जप करना जरुरी होता है. ऐसा करने से इसका प्रभाव बढ़ जाएगा. गायत्री मंत्र का पाठ करें, एक निश्चित समय पर ही करें.
- आप अपने घर के दरवाजे पर नींबू के साथ काला धागा बांध सकते हैं. इस तरह, नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है.
- जिन बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है, काला धागा उनके शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है.
- काले रंग में गर्मी को अवशोषित करने की शक्ति होती है. इस प्रकार, यह नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाने के लिए ढाल के रूप में कार्य करता है.
- यह लोगों को शनि दोष के नकारात्मक प्रभावों से बचाता है. पैर में बांधने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- लोगों की बुरी नजर से बचने के लिए काले धागे को हाथ, पैर, गले आदि में भी पहना जाता है.
- आप लोगों की बुरी नजर से बचना चाहते हैं, तो काला धागा धारण कर अपनी रक्षा कर सकते हैं.
काले धागे को पैर में बांधने की परंपरा हमारे प्राचीन इतिहास से आती है. शास्त्रों के अनुसार, काला धागा पहनने के कई फायदे हैं
काला धागा पहनने के फायदे
- पैर में काला धागा बांधने से जीवन में अद्भुत बदलाव आता है.
- जब किसी के घर में बच्चा पैदा होता है, तो उसके पैरों में काला धागा बांधने का रिवाज है.
- इसे पहनने से बच्चे को बुरी नजर से बचाया जा सकता है.
- अक्सर लोग काले धागे को एक फैशन के रूप में पहनते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर पहनते हैं.
- इसके पहनने के कई फायदे हैं. हालांकि, सकारात्मक प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए काला धागा पहनते समय कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है.
Chaitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि में अष्टमी-नवमी कब? जानें मुहूर्त और तिथियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.