Puja Path, Cow dung importance: हिंदू धर्म में गाय को माता के समान माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि गाय में कई देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए हिंदू धर्म में गाय की पूजा की जाती है और गाय की सेवा करने को परम धर्म माना जाता है.
गाय के गोबर और गोमूत्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाय के गोबर से बनने वाले कंडे (उपले) भी बहुत उपयोगी माने जाते हैं. इसका इस्तेमाल कई पूजा-पाठ, अनुष्ठान, हवन और यज्ञ आदि के दौरान किया जाता है. कई पूजा-पाठ तो ऐसे भी होते हैं जो गोबर के कंडे के बिना अधूरे माने जाते हैं. जानते हैं पूजा-पाठ में गोबर के कंडे के इस्तेमाल से जुड़े धार्मिक महत्व के बारे में.
क्या है गोबर के कंडे का धार्मिक महत्व
गाय के गोबर को लेकर ऐसी मान्यता है कि इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है. शास्त्रों के अनुसार गाय के मुख वाले भाग को अशुद्ध माना गया है और पीछे वाले भाग को शुद्ध माना गया है. यही कारण है कि गाय के दूध से लेकर गोमूत्र और गोबर सभी पवित्र माने जाते हैं और धार्मिक अनुष्ठानों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. गाय के गोबर से बनने वाले कंडे को भी इसलिए धार्मिक कार्यों में महत्वपूर्ण माना गया है.
पूजा-पाठ में गोबर के कंडे का लाभ
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, गोबर के कंडे जलाने पर इससे निकलने वाला धुंआ घर और आसपास के लिए बहुत शुद्ध होता है. गोबर के कंडे से निकलने वाले धुएं को घर के कोने-कोने में दिखाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- पूजा-पाठ या हवन आदि के दौरान गोबर के कंडे जलाने से घर पवित्र होता है और पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है. साथ ही इससे घर पर सुख-शांति बनी रहती है.
- पूजाघर पर गोबर के कंडे का धुंआ करने से वास्तु दोष दूर होता है और घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है.
- गोबर के कंडे में कपूर और घी डालकर जलाने से घर पवित्र होता है. आप प्रतिदिन घर की पूजा में भी घी या कपूर के साथ गोबर के कंडे जलाएं. इससे घर पर मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाएगी.
- नवरात्रि के पूरे 9 दिनों में गोबर के कंडे का धुआं करना बहुत शुभ होता है. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं.
गोबर के कंडे के उपाय
- गोबर के कंडे में पीली सरसों डालकर जलाने और इसके धुएं को घर पर दिखाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
- गोबर के कंडे के धुएं को तिजोरी या फिर आप जहां धन रखते हैं वहां करने से धन के आवक में बढ़ोतरी होती है.
- गोबर के कंडे में कपूर, बताशे औप लौंग डालकर जलाने से रुके व बिगड़े कार्य फिर से बनने लगते हैं.
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.