Father's Day 2023: फादर्स-डे पर अपने पिता को ये मैसेज भेज महसूस कराएं खास , दें प्यार भरी शुभकामनाएं
Happy Father's Day 2023: आज फादर्स-डे 18 जून 2023, रविवार के दिन पूरी दुनिया में मानाया जाएगा. इस दिन अपने पिता को भेजे से प्यार भरी विशेज.
![Father's Day 2023: फादर्स-डे पर अपने पिता को ये मैसेज भेज महसूस कराएं खास , दें प्यार भरी शुभकामनाएं Wish your father this father's Day 2023 with these beautiful messages Father's Day 2023: फादर्स-डे पर अपने पिता को ये मैसेज भेज महसूस कराएं खास , दें प्यार भरी शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/676740dad27454daeb1797976fce2a201687030838140660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Father's Day 2023: 18 जून 2023, रविवार के दिन दुनिया भर में फादर्स-डे मनाया जाएगा. ये दिन पिता को समर्पित है. पिता आपके जीवन में एक ऐसे पिलर के समान जो आपको हर कदम-कदम पर सपोर्ट करते है. पिता के बिना हमारा संसार अधूरा है. पिता अपने बच्चों को हर मुसीबत से बाहर निकालने का काम करते है. हर कदम पर सपोर्ट करते हैं. पिता के लिए ये एक खास दिन है. इस दिन को सभी अपने पिता को स्पेशल फील करने लिए अपने पिता को ये स्पेशल मैसेज भेजे और इसी शुभकामनाएं दे.
मेरा साहस, मेरा अभिमान,
मेरा सम्मान, मेरी जान हैं आप
Happy Fathers Day
मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया
Happy Fathers Day
पापा, आप हमारे परिवार की चट्टान हैं. शक्ति और प्रेरणा का निरंतर स्रोत बने रहने के लिए आपका बहुत धन्यवाद,
Happy Fathers Day
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है.
Happy Fathers Day
परिवार के लिए जो भी बलिदान दिए हैं, उनके लिए मैं बहुत आभारी हूं, आप एक मेरे सबसे पहले हीरो हैं, पितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Fathers Day
आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं, आप मेरे आदर्श हैं, मुझे एक अच्छा इंसान कैसे बनना है, यह सिखाने के लिए धन्यवाद, पितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023!
Happy Fathers Day
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता। आप हमेशा से मेरे नंबर 1 हैं। हैप्पी फादर्स डे पापा !
Happy Fathers Day
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है सफर तन्हा राह सुनसान होती है जीवन में पिता का होना जरूरी है पिता के साथ हर राह Happy Fathers Dayआसान होती है
Happy Fathers Day
भगवान ने मुझे एक प्यारे तोहफे से नवाजा है
और वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
इस दुनिया में सबसे प्यारे मेरे पापा हैं.
हैप्पी फादर्स डे 2023
Happy Fathers Day
मां ने दिया है जन्म मुझे तो
ये दुनिया जानेगी मुझे जिससे
वो पहचान मेरे पापा हैं,
कभी कंधे पर बिठाकर मेला
दिखता है पिता, तो कभी बनकर
घोड़ा घुमाता है पिता.
Happy Fathers Day
भगवान ने मुझे एक प्यारे तोहफे से नवाजा है
और वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
इस दुनिया में सबसे प्यारे मेरे पापा हैं.
हैप्पी फादर्स डे 2023
Happy Fathers Day
ये भी पढ़ें
यह तीन चीजें निर्धारित करती हैं किसी भी व्यक्ति का भाग्य, जानें गीता के अनमोल विचार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)