Solah Shringar: सुहागिन महिलाएं क्यों पहनती हैं चूड़ियां, धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक पहलू भी
Solah Shringar Significance: शादी के बाद विवाहित स्त्रियों का हाथों में चूड़ियां पहनना 16 श्रृंगारों में एक अहम हिस्सा होता है. इससे न केवल धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक लाभ और महत्व भी जुड़े हैं.
![Solah Shringar: सुहागिन महिलाएं क्यों पहनती हैं चूड़ियां, धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक पहलू भी Women Solah Shringar importance in hindu ritual know wearing bangles dharmik and scientific reason Solah Shringar: सुहागिन महिलाएं क्यों पहनती हैं चूड़ियां, धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक पहलू भी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/d193f538a7b1055965212a2897d639911673961861069466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Solah Shringar, Bangles Dharmik and Scientific Significance: हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. वैसे तो मुख्यतौर पर महिलाओं के 16 श्रृंगार की बात की जाती है. लेकिन शादी के बाद कुछ ऐसे श्रृंगार होते हैं, जिन्हें करना अत्यंत जरूरी माना जाता है. इन श्रृंगार से न सिर्फ महिला के सुहागिन होने का प्रमाण मिलता है, बल्कि इससे धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी जुड़े होते हैं.
सुहागिन महिलाओं द्वारा किए जाने श्रृंगार वाले में सिंदूर, पायल, बिछिया और मंगलसूत्र आदि के साथ हाथों में चूड़ियां पहनना भी अहम श्रृंगार होता है. हाथों में चूड़ी पहनने की परंपरा वैदिक युग के से ही चली आ रही है. इसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि हिंदू देवियों की मूर्तियों में उन्हें चूड़ी पहने हुए दर्शाया गया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं हाथों में चूड़ी पहनना केवल 16 श्रृंगारों से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि धार्मिक के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इसके कई पहलुओं के बारे में बताया गया है. चूड़ियों की खनखन से जहां कई बाधाएं दूर होती है और वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है वहीं विज्ञान में इससे जुड़े जरूरी पहलुओं के बारे में बताया गया है.
चूड़ियां पहनने का धार्मिक महत्व
लड़कियां और महिलाएं दोनों ही हाथों में चूड़ियां पहनती हैं. लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से महिलाओं का हाथों में चूड़ियां पहनना जरूरी माना गया है. माना जाता है सुहागिन महिलाओं के चूड़ी पहनने से पति की आयु बढ़ती है. इसे 16 श्रृंगार में एक जरूरी श्रृंगार माना जाता है. यही कारण है कि देवी दुर्गा को भी जब श्रृंगार के सामान चढ़ाए जाते हैं तो उसमें चूड़ियां अवश्य होती है. ज्योतिष के अनुसार हरी चूड़ियों के दान से बुध देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुहागिन महिलाओं को पुण्यफल की प्राप्ति होती है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार चूड़ियों की खनखन से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चूड़ियां पहनने के लाभ
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जो महिलाएं हाथों में चूड़ियां पहनती हैं, उनका स्वास्थ अनुकूल बना रहता है. क्योंकि चूड़ी पहनने से सांस और दिल संबंधी होने वाली परेशानियां कम होती है. चूड़ी पहनने से मानसिक संतुलन भी ठीक रहता है और इससे महिलाओं को कम थकान महसूस होती है. विज्ञान के अनुसार कलाई से नीचे से लेकर 6 इंच तक एक्यूप्रेशर पॉइंट्स होते हैं. इनपर दबाव पड़ने से शरीर स्वस्थ रहता है. ऐसे में हाथों में चूड़ियां पहनने से महिलाएं ऊर्जावान बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Aghori: अघोरी कौन होते हैं और शमशान में क्यों करते हैं तंत्र क्रिया? जानें अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)