World Cup 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच और इस मैच पर सब की निगाहें होंगी की कौन सी टीम विजेता बनकर 2023 का वर्ल्ड कप अपने हाथों में उठाकर लेकर जाएगी. क्या वह हमारे भारत की टीम होगी, जो सभी देशवासियों को गर्व से सर ऊंचा करने का मौका देगी या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को चुनौती देकर विजेता बनकर वह कप लेकर जाएगी? यह एक बड़ी पहेली है.


दोनों ही देशों और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अपनी-अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. ऐसे में हमने प्रश्न कुंडली के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया कि क्या भारतीय टीम यह विश्व कप उठा सकती है या फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथ में यह विश्व कप ट्रॉफी जाएगी तो एक बात तो निश्चित है ग्रह स्थिति यह यह बता रही हैं कि यह मैच बड़ी टक्कर का मैच होने वाला है और इस मैच में सबसे बड़ी भूमिका स्पिन गेंदबाजों की होने वाली है.


पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत की संभावनाएं कम


जो टीम पहले खेल कर बल्लेबाजी करेगी उसके जीतने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं. क्योंकि कर्क लग्न की प्रश्न कुंडली के अनुसार चंद्रमा छठे भाव में है जो कि संघर्ष की स्थिति को दिखाते हैं और विपक्षी टीम मजबूत नजर आती है. इस स्थिति के अनुसार भारत को ऑस्ट्रेलिया से यह मैच जीतने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा और जमकर मैदान में पसीना बहाना पड़ेगा क्योंकि यह जीत आसान नहीं होगी.


प्रश्न कुंडली के समय पर बृहस्पति मेष राशि में और राहु मीन राशि में तथा शनि कुंभ राशि में होने होने की वजह से इस विश्व कप फाइनल मैच में कई बड़े कीर्तिमान बनने की संभावना है और कई खिलाड़ी मुख्य भूमिका में रहेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दे सकते हैं लेकिन भारत के शुरुआती कुछ विकेट जल्दी गिरने की संभावना भी दिखती है, इसलिए तेज शुरुआत के बाद विकेट गिरने की स्थितियां बन सकती हैं.


इस मैच में विराट कोहली अच्छी स्थिति दर्शा सकते हैं और यह भी संभावना है कि भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह विशेष भूमिका निभा सकते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खेमे से मिशेल मार्स, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और पेट कमेंट्स की भूमिका मुख्य होने की संभावना है. इस मैच में पहली पारी के 25 से लेकर 40 ओवर के बीच का मैच बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.


प्रश्न कुंडली में केतु शुक्र के साथ उपस्थित हैं तथा सूर्य मंगल और बुध एक साथ विराजमान हैं, इसलिए इस मैच में मौसम के भी मुख्य भूमिका निभाने की संभावना है और ऐसा लगता है की मौसम की वजह से खेल में बाधा आ सकती है. दोनों ही टीमें अपना पुरजोर प्रयत्न करेंगी कि सामने वाली टीम को धूल चटा सकें लेकिन ग्रह स्थितियों के अनुसार भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.


ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 फाइनल का मुकाबला आज, जानिए सनातन शास्त्रों में खेल का महत्व



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.