World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कुल 9 मैच खेलेंगी. आज 29 अक्टूबर 2023 को विश्व कप (World Cup 2023) में भारत का छठवां मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ इकाना स्टेडियम, लखनऊ (Ekana stadium Lucknow) में होने वाला है.

इससे पहले खेले गए पांच मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार जीत हासिल की. जबकि इंग्लैंड ने 5 में से 4 मैच गंवाए हैं. बता दें कि 8 अक्टूबर 2023 को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के साथ, 11 अक्टूबर को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान (india Vs Afghanistan) के साथ, 14 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के साथ, 19 अक्टूबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के साथ और 22 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) क्रिकेट टीम के साथ हुआ था.

इन सभी देशों की क्रिकेट टीम को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम आज वर्ल्ड कप के लिए अपना छठा मैच खेलेगी. ऐसे में यह जानना बेहद जरूर हो जाता है कि, आज ग्रह-नक्षत्रों की चाल कैसी रहने वाली है.

दरअसल हिंदू धर्म में किसी भी काम के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त, ग्रह-नक्षत्रों की चाल को बहुत जरूरी माना जाता है. इसलिए शुभ और महत्वपूर्ण कार्यों की से पहले शुभ योग, मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखा जाता है. ऐसे में जानते हैं आज जब 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति क्या रहने वाली है. आइए जानते हैं 29 अक्टूबर 2023 का पंचांग (Aaj Ka Panchang).

29 अक्टूबर 2023 का पंचांग (29 October 2023 Panchang in Hindi)

 

29 अक्टूबर 2023 को भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. इस दिन रविवार रहेगा और कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज पूरे दिन भरणी नक्षत्र और शाम 07:59 तक सिद्धि योग का संयोग बना है. चंद्रमा मेष राशि में मौजूद है. आज का पंचांग जानने के लिए पंचांग पर क्लिक करें.



आज का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

  • ब्रह्मा मुहूर्त: सुबह 4 बजकर 48 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक.
  • विजय मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 02 बजकर 40 मिनट तक.
  • गोधूलि मुहूर्त: शाम 05 बजकर 39 मिनट से 06 बजकर 40 मिनट तक.
  • अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक.

आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • राहुकाल: शाम 04 बजकर 15 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट तक.
  • गुलिक काल: दोपहर 02 बजकर 51 मिनट से शाम 04 बजकर 15 मिनट तक.
  • भद्रा: सुबह 06 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 02 मिनट तक
  • दिशाशूल: पश्चिम दिशा

नक्षत्र के लिए शुभ ताराबल: अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद

राशि के लिए शुभ चन्द्रबलम: मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ

भारत-इंग्लैंड मैच के दिन बनने वाले ज्योतिषीय योग

रविवार 29 अक्टूबर 2023 को जब भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा तब ग्रहों की चाल भी विशेष रहने वाली है. आज ग्रहों की स्थिति से ये योग बन रहे हैं-

3- सुनफा योग
4- पराक्रम योग
5- बुधादित्य योग
6- गजकेसरी योग
7- सिद्धि योग

वहीं आज यानि 29 अक्टूबर 2023 को वृषभ राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि के जातकों को शश योग का लाभ मिलेगा, इसके साथ ही 29 अक्टूबर को चंद्रमा मंगल ग्रह की राशि मेष में संचार करेंगे.

आज भारत-इंग्लैंड मैच में खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों की सूची आइए यहां देखते हैं-

World Cup India vs England Team

भारत (World Cup Indian Team) इंग्लैंड (World Cup England Team)
रोहित शर्मा डेविड मालन
शुभमन गिल जॉनी बेयरस्टो
विराट कोहली जो रूट
श्रेयस अय्यर बेन स्टोक्स
केएल राहुल जोस बटलर
सूर्यकुमार यादव लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक
रवींद्र जडेजा मोइन अली
रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज सैम कुरेन
कुलदीप यादव डेविड विली
जसप्रीत बुमराह आदिल राशिद
मोहम्मद शमी मार्क वुड

आज भारत-इंग्लैंड मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची आइए यहां देखें-

  • भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
  • इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें: 30 अक्टूबर-5 नवंबर 2023 पंचांग: आज से कार्तिक माह शुरू, जानें अहोई अष्टमी तक 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, ग्रह गोचर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.